सड़क किनारे मिला महिला का शव
ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के परिहारी पंचायत में शनिवार को सुबह घर से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे एक विवाहिता का शव मिला है. शव मिलने के बाद शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले का छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. मृतका के भाई पूर्णिया जिला के बड़हारा कोठी निवासी पंकज कुमार मंडल ने बताया कि 03 साल पूर्व मेरी बहन राजकुमारी देवी (22) की शादी रानीगंज थाना क्षेत्र के परिहारी पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी रेशम लाल मुखिया के पुत्र नितेश कुमार मंडल के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी. शादी के बाद उनकी बहन ने एक बच्ची को जन्म दिया, बच्ची के जन्म के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा बेटी जन्म लेने पर उनकी बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा व नीतिश कुमार मंडल के पिता द्वार विवाहिता के परिजनों से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा गया कि उनके खानदान में बेटी जन्म नहीं लेती है व उनकी पुत्री ने बेटी को जन्म दिया है. वह उन्हें नहीं रखेंगे नहीं तो वह अपने छोटी बेटी की शादी उनके बेटे नीतीश कुमार के साथ करा दें, जिसको मृतका के परिजन को मंजूर नहीं था. इसके बाद ससुराल पक्ष द्वारा शुक्रवार की देर रात योजना बनाकर उनकी बहन की पीट-पीटकर गला दबाकर हत्या कर दी गयी व उनकी पुत्री के शव को घर से बाहर फेंक दिया गया. वहीं मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृत महिला के परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष के पांच-छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मृत महिला के पति सहित सभी परिजन काम करने पांच दिन पूर्व बाहर गये हुए हैं.