संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत

कर्ज देने वाली महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 7:14 PM

कर्ज देने वाली महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल परवाहा. शुक्रवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट पंचायत के नारायणपुर गांव में एक महिला की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी है. मृतक महिला नारायणपुर निवासी विजय मंडल की पत्नी 35 वर्षीय लाली देवी है. इस मौके पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि मृतक महिला लाली देवी को किश्त उठाकर लाखों रुपये कर्ज दिये थे. लीला देवी की मौत के बाद से कर्ज देने वाली कई महिलाओं को रो-रोकर बुरा हाल है. कई महिलाओं ने तीन से चार किश्त उठाकर पैसे देने की बात कही. महिलाओं में रेखा देवी, देवयंती देवी, सुनीता देवी, चंदन देवी, विभा देवी, कमली देवी, सुकनी देवी, चारमनी देवी, संगीता देवी आदि ने बताया कि हमलोगों ने तीन से चार किश्त उठाकर लाखों रुपये लाली देवी को दिया था. इन महिलाओं ने हरेक किश्त में 40 से 60 हजार रुपये तक उठाकर लाली देवी को देने की बात कही. कई महिलाओं ने बताया कि कर्ज के कारण लाली देवी को जहर देकर मारा गया है. इधर मौत के बाद गांव में पंचायती भी हुई. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर रानीगंज थाना के दारोगा नीतू कुमारी, शेख हसीना सहित पुलिस बल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version