Loading election data...

माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने मनाया सातुड़ी तीज पर्व

पर्व को लेकर महिलाओं में दिखा उत्साह

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 8:15 PM

फोटो:-19-पूजा-अर्चना करते माहेश्वरी महिला मंडल के सदस्य. प्रतिनिधि,फारबिसगंज माहेश्वरी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष सुनीता लढ़ा के आवास पर सातुड़ी तीज की पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने भी पूजा में भाग लिया. इस मौके पर सबसे पहले छोटा सा सातुड़ी तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की. पप्पू लड्ढा ने बताया कि सातुड़ी तीज पर्व माहेश्वरी समाज की सुहागिनों ने इस व्रत को लेकर काफी उत्साह के साथ मनाया है. राजस्थान व देश के अन्य राज्यों में बसे माहेश्वरी समाज के लोग इसे सातुड़ी तीज के रूप में मनाते हैं. सातुड़ी तीज के पहले दिन हाथों और पैरों में मेहंदी रचाई गयी. सुहागिनों व युवतियों ने करवा चौथ की तरह रात में चांद को अर्घ्य अर्पित कर पति और पुत्र की दीर्घायु की प्रार्थना करती है. शाम को महिलाएं पारंपरिक राजस्थानी परिधान पहन कर भगवान शिव-पार्वती की पूजा करती है. माहेश्वरी समाज की महिलाएं तीज पर उपवास रख पूजा करती हैं व पति सत्तू को पासकर पत्नी को खिलाते हैं. सातुड़ी तीज यानी कि सत्तू तीज माहेश्वरी संस्कृति का विशिष्ट पर्व है. अब सत्तू तीज पूरे राजस्थान का प्रमुख पर्व बन गया है. मौके पर सुनीता लड्ढा,मंजू लड्ढा,आशा धरेवाल,लक्ष्मी धरेवाल,सोनी सिंघी,अनिता अग्रवाल, विधा पुगलिया,सुनीता पुगलिया,संगीता बोडर,पवन लड्ढा,राज कुमार लड्ढा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version