ग्रुप लोन लिये आधा दर्जन महिलाओं से 30 हजार रुपये की ठगी, थाने में दिया आवेदन
रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर उत्तर में आधा दर्जन ग्रुप लोन लेने वाली महिलाओं से लगभग तीस हजार रुपये ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है.
परवाहा (अररिया). रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर उत्तर में आधा दर्जन ग्रुप लोन लेने वाली महिलाओं से लगभग तीस हजार रुपये ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है. जिस बाबत कोशकापुर उत्तर निवासी महिला ललिता देवी, मधुमाला देवी ,शीला देवी ने मंगलवार की संध्या थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर ठगी मामले का शिकायत की है. थाने में दिये आवेदन में ललिता देवी ने बताया है कि ग्रुप लॉन लिये आठ महिला को मोबाइल संख्या 7783812694 से खुद को आशीर्वाद फाइनेंस का कर्मी बताकर फोन किया गया कि मुहर्रम पर्व है इसलिए सभी आदमी मोबाइल संख्या 7739448255 पर ऑनलाइन भुगतान कर दीजिये. सूचना के बाद हमलोग कुल आठ महिला ऑनलाइन कुल तीस हजार रुपये जमा कर दिये. इसके बाद मंगलवार को ही लगभग 12 बजे आशीर्वाद फाइनेंस के वसूली मैनेजर राजकुमार हमलोगों के घर पहुंचकर किस्त की मांग करने लगे, तब जब हमलोग ऑनलाइन भुगतान किये जाने की बात कही तो मैनेजर ने बताया कि आपलोग गलत आदमी को किस्त की राशि भेज दिये हैं. इसके बाद हम लोगों ने थाना पहुंचकर आवेदन देकर ठगी की शिकायत की हैं. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है ,जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है