मिशन स्वावलंबन उत्सव दिवस पर महिलाओं को किया सम्मानित
मिशन स्वावलंबन उत्सव दिवस मनाया
भरगामा. शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर के अमृत सीएलएफ व भरगामा के क्रांति सीएलएफ सेंटर पर 60 आत्मनिर्भर महिलाओं को ग्रेजुएट प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. भरगामा प्रखंड के जीविका अंतर्गत सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 60 गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर होने के बाद मिशन स्वावलंबन उत्सव दिवस मनाया. इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी दीदीयों को ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए इन सभी दीदीयों को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है. सभी को योजना के द्वारा वित्तीय सहायता देने के बाद रोजगार कराया गया है. जिससे उनकी संपत्ति में 50 प्रतिशत की वृद्धि व उनका मासिक आय 60 हजार से अधिक हो गया है. इस मौके पर मौजूद जीविका दीदीओं ने बताया कि प्रथम किस्त में 10 हजार की राशि घर बनाने के लिए दिया गया. पुनः व्यापार करने के लिए 20 हजार की राशि उपलब्ध कराई गयी. जिसमें हमने काफी मेहनत किया व अपनी पूंजी को 60 हजार से ऊपर कर लिया. इस मौके पर बीडीओ शशि भूषण सुमन, डीपीएम नवीन कुमार, डीआरपी शंकर विश्वास, बीआरपी मुकेश कुमार ,बीपीएम दिगंबर प्रसाद यादव, सीएलएफ अध्यक्ष रानी देवी, पिंकी देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है