मार्शल आर्ट नेशनल चैंपियनशिप में मारी बाजी

लोगों ने दी उज्ज्वल भविष्य की बधाई

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 10:51 PM

अररिया. यूनाइटेड मय थाई एसोसिएशन ऑफ इंडिया (यूएमएआइ) नेशनल अमेचर मय थाई चैंपियनशिप 2024 में अररिया के बच्चों ने बाजी मारी है. साथ ही मेडल पर कब्जा जमाया है. गुवाहाटी असम में 25 से 30 मई 2024 तक हुए आयोजित नेशनल मय थाई मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में अररिया कॉलेज से 08 खिलाड़ियों ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें अंदर 23 वर्ग में अररिया से गए सभी खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन दिया. साथ ही तीन खिलाड़ियों ने मेडल अपने नाम किया. खिलाड़ियों में खरहट रानीगंज निवासी शेखर कुमार पिता स्व हरिश्चंद्र मंडल ने कांस्य पदक हासिल किया तो जिला मुख्यालय स्थित कोशी कॉलोनी वार्ड संख्या 16 निवासी प्रियंका कुमारी पिता राजन मल्लिक ने रजत पदक पर कब्जा जमाया है. वहीं अररिया आरएस निवासी इशिका कुमारी पिता उमाशंकर ने कांस्य पदक हासिल किया. अन्य खिलाड़ियों में शामिल साजन कुमार, दिवाकर कुमार, सुमित कुमार, विकाश कुमार, ईशा कुमारी पांचवां स्थान प्राप्त किया है. मय थाई मार्शल आर्ट संघ के महासचिव ब्रजेश कुमार ने बताया कि नेशनल में जीतने वाले खिलाड़ी का एशियन गेम के लिए सलेक्शन होगा. इधर अररिया कॉलेज अररिया के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक, खेल पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा, मार्शल आर्ट के सचिव सह कोच संतोष कुमार व उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार, अभाविप के छात्र नेता अजीत रंजन ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version