Loading election data...

मानवता के हित में कीजिये काम : कमांडेंट

लोगों को रक्तदान के लिए करें प्रेरित

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:01 PM

अररिया. एसएसबी 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वप्रथम, जवानों ने स्वैच्छिक रक्तदान की प्रतिज्ञा ली. इसके बाद सदर अस्पताल के डॉ अखिलेश प्रताप सिंह व उनकी टीम की निगरानी में रक्तदान किया गया. एसएसबी कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की सशस्त्र सीमा बल के आदर्श वाक्य सेवा सुरक्षा बंधुत्व, जिसके तहत हम जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. इस रक्तदान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समय- समय पर रक्तदान करके कई लोगों का जीवन बचाना, साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाना है. रक्तदान को महादान कहा गया है. इसके अलावा भी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा जन सेवा के लिए अनेकों कदम उठाये जाते रहे हैं. ताकि सीमावर्ती इलाके में रह रहे लोगों का मदद हो सके व सीमा विकास हो सके. सीमा रक्षण के साथ-साथ नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण, मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर व अन्य कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. रक्तदान शिविर में सशस्त्र सीमा बल के तरफ से उप कमांडेंट जोशी सागर प्रदीप, उप नि माया भाई के साथ अन्य 26 जवानों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार पठानिया, उप कमांडेंट पीएन सिंह व उदय कुमार ने रक्तदान देने वाले जवानों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version