12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया के चिह्नित 210 सार्वजनिक जलस्रोतों में 44 जगहों पर कार्य आरंभ, गृह जिला लौटे प्रवासियों को मिल रहा रोजगार

अररिया जिले में जल जीवन हरियाली योजना का क्रियान्यवन प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है. कोरोना संकट को लेकर बड़ी संख्या में गृह जिला लौटे प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में इसके महत्व को देखते हुए कई योजनाओं का कार्य जिले में आरंभ कराया गया है.

अररिया जिले में जल जीवन हरियाली योजना का क्रियान्यवन प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है. कोरोना संकट को लेकर बड़ी संख्या में गृह जिला लौटे प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में इसके महत्व को देखते हुए कई योजनाओं का कार्य जिले में आरंभ कराया गया है. जानकारी अनुसार योजना के तहत एक एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले 210 सार्वजनिक जलस्त्रोतों को जीर्णोधार कार्य के लिये चिह्नित किया गया है. इसमें 44 जगहों पर लघु जल सिंचाई विभाग द्वारा कार्य आरंभ कराया जा चुका है. जानकारी अनुसार 09 स्थानों पर योजना का क्रियान्वयन पूरा हो चुका है. इसी तरह एक एकड़ से कम क्षेत्र में फैले 139 जलस्त्रोतों का जीर्णोद्धार मनरेगा योजना के तहत कराया जाना है. मनरेगा योजना के तहत कुल 92 स्थानों पर कार्य आरंभ है. इसमें 09 स्थानों पर योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है.

इसी तरह जल जीवन हरियाली योजना के तहत जीर्णोद्धार कार्य के लिये 225 ग्रामीण नहर चिह्नित किये गये हैं. तो 66 स्थानों पर कार्य पूर्ण होने की जानकारी है. इसी तरह योजना के तहत 499 चिन्ह्नित खेत पोखरी में 107 स्थानों पर कार्य पूर्ण होने की जानकारी है. योजना का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये लगातार इसका निगरानी व निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को फारबिसगंज डीसीएलआर युनूस अंसारी ने नरपतगंज प्रखंड के सोनापुर, गोरा, भंगी व मोरहरा में योजना के तहत संचालित कार्यों का गहन निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने योजना के क्रियान्वयन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये. साथ ही निर्धारित समया विधि गुणवत्तापूर्ण कार्य संपन्न कराने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें