फोटो:16-भाजपा की जीत पर खुशी मानते भाजपा कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, सिकटी शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव व उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में मतगणना के बाद घोषित नतीजे में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर केंद्रीय नेतृत्व सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा मंडल अध्यक्ष बरदाहा, सिकटी कुमोद झा, कन्हैया राय व जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष दिव्यमूर्ति संदीप सहित स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ता द्वारा बधाई दी गयी. साथ ही इस प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर व मिठाई खिलाकर खुशी जताया. मौके पर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के दूरदर्शिता व केंद्रीय नेतृत्व की एक जुटता का परिणाम है कि इन जगहों पर भाजपा को प्रचंड जीत संभव हुआ. —————– नरपतगंज क्रिकेट क्लब ने दर्ज की जीत फोटो:17- टॉस उछालते दोनों टीम के कप्तान व मौजूद अंपायर. प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 14 वां मैच डीसीए येलो व नरपतगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. डीसीए येलो ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये 30 ओवर में 08 विकेट खोकर 131 रनों का स्कोर खड़ा किया. डीसीए येलो की तरफ से खेलते हुए रौनक ने 50 रन, आर्यन ने 22 व मिथिलेश ने 17 रन का योगदान अपने टीम को दिया. नरपतगंज क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिथलेश ने 03 विकेट, रौनक ने 02 विकेट व जयंत ने 01 विकेट चटकाये. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी नरपतगंज क्रिकेट क्लब की टीम 23 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर अपना लक्ष्य 134 रन का पूरा कर लिया. नरपतगंज क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए सौरव ने 45 रन, जयंत ने 36 रन व रौनक ने 11 रन का योगदान अपनी टीम को दिया. डीसीए येलो की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शाहनूर ने 02 विकेट, मुर्शीद व शुभम ने 01-01 विकेट चटकाये. इस तरह से इस मैच में नरपतगंज क्रिकेट क्लब ने 04 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नरपतगंज क्रिकेट क्लब के जयंत को दिया गया. वहीं मैच में अंपायर की भूमिका में निशार अहमद व फैजल हुसैन थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रबीर कुमार बिस्वास, जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता व वरिष्ठ सदस्य में सत्येंद्र नाथ शरण, दिलीप झा, परवेज आलम, मनोज बरडिया, शादाब शमीम, अश्वनी कुमार, मनीष कुमार मन्नू, उज्ज्वल, सरवन व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे. बताया गया कि सोमवार का मैच एमएससीसी फारबिसगंज व आयुष इलेवन अररिया के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है