डिजिटल कोर्स व प्रोजेक्ट पर कार्यशाला आयोजित
प्राचार्य ने किया कार्यशाला का शुभारंभ
फारबिसगंज. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट में जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय डिजिटल कोर्स व प्रोजेक्ट के सामग्री के निर्माण, संचालन व प्रभाव का अध्ययन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट के प्राचार्य आफताब आलम ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर बच्चों को नये तरीके से पढ़ाने के लिए जिले के शिक्षकों द्वारा डिजिटल कोर्स तैयार किया गया. इस कार्यशाला में प्राथमिक शिक्षकों के लिए इस पठन-पाठन कौशल कोर्स का निर्माण डायट के 13 सदस्यीय टीम ने किया. इस मौके पर प्राचार्य आफताब आलम ने कहा छात्र-छात्राओं को डिजिटल कोर्स के माध्यम से बेहतर शिक्षा मिले इस को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं. शिक्षकों का प्रशिक्षण डायट में लगातार चल रहा है. इस मौके पर व्याख्याता महेश कुमार,अशोक प्रसाद, शाहनवाज आलम, अंकित शुक्ला ,पवन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है