रेफरल अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब
मरीजों को हो रही परेशानी
परवाहा. रानीगंज मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में बीते चार दिनों से एक्सरे सेवा ठप है. एक्सरे सेवा ठप होने की वजह से इलाज के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों को कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. अधिक कीमत चुका कर लोगों को निजी एक्स-रे सेंटर पर जाकर एक्स-रे कराना पड़ रहा है. इस कारण गरीब व निर्धन परिवार के लोग एक्स-रे भी नहीं करा पा रहे हैं. रानीगंज रेफरल अस्पताल ईलाज करवाने आये पचीरा वार्ड संख्या 6 निवासी मो रजानुल, महबूब आलम ने बताया कि हमलोग बाइक से गिरे थे. इस कारण पैर में चोट लग गया. अस्पताल इलाज व एक्सरे करवाने आये थे. लेकिन मशीन खराब रहने के कारण एक्सरे नहीं हो पाया. फिर निराश होकर घर लौटना पड़ा. मामले में रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि एक्सरे संचालक को जल्द मशीन को ठीक करवाने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल में जल्द ही एक्स-रे सेवा बहाल होने का भरोसा उन्होंने दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है