आपमे क्षमता है, अपनी सोच ऊंचा रखें

नयी उम्र के बच्चों की सोच है ज्यादा अच्छी

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 7:20 PM

इंजीनियरिंग काॅलेज में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 46-प्रतिनिधि, सिमराहा सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित फणीश्वर नाथ रेणु अभियंत्रण महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग विभाग के जीएम कृष्ण कुमार भारती मौजूद थे. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल के तत्वावधान में स्टार्टअप आइडियाज पीचिंग सेशन का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न छात्र -छात्राओं ने टीमों के साथ नवाचार व स्टार्टअप आइडियाज को जूरी पैनल के समक्ष प्रस्तुत किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार भारती व संस्थान के प्राचार्य डॉ असीम कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि ने इस दौरान छात्रों के बीच स्टार्टअप आइडियाज की महत्ता व संभावनाओं पर गहन जानकारी साझा की. छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नये उम्र के बच्चों की सोच ज्यादा अच्छी है. पहला कदम जरूरी है. अच्छे सोच रखने से रास्ते अपने आप मिल जाते हैं. सोच ऊंचा रखें, आपमे क्षमता है. अपने संस्थान का गौरव बढ़ाएं. प्राचार्य ने छात्रों को नवाचार के प्रति प्रोत्साहित करते हुए नये-नये आइडियाज पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने प्रतिभागियों के अद्वितीय विचार प्रस्तुत करने पर बधाई दी. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व संस्थान के प्राचार्य के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. पुरस्कृत टीमों के बीच ट्राफी, मेडल व प्रमाणपत्र का वितरण हुआ. इस अवसर पर स्टार्टअप सेल इंचार्ज डा रितेश कुमार, प्रो आमिर सुहैल, प्रो मनीष कुमार, प्रो मो नादिर, प्रो अर्जुन कुमार, प्रो किशन कुमार, प्रो प्रियतम कुमार, प्रो कृष्णानंद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version