27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास

एक युवक के द्वारा अपने ही घर के पिलर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया गया.

प्रतिनिधि, फारबिसगंज. एक युवक के द्वारा अपने ही घर के पिलर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया गया. मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाने व चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. घायल युवक 22 वर्षीय रूपेश कुमार, पिता स्व चतुरानंद सरदार कुशमौल वार्ड संख्या 05 निवासी बताया जाता है. बताया जाता है कि युवक विवाहित है. घटना के संबंध में बताया गया है कि घायल युवक के घर में किसी बात को लेकर विवाद होने पर उक्त युवक ने घर के पिलर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का असफल प्रयास किया. परिजन तुरंत पहुंच कर युवक को उतार कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. इस संदर्भ में पूछे पूछे जाने पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक रूपेश कुमार ने बताया कि युवक के मुंह से रक्तश्राव हो रहा था. साथ ही गले में फंदे का ब्लैक स्पॉट भी पाया गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. छतियौना से ट्रैक्टर की चोरी, मामला दर्ज परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के छतियौना वार्ड दस से दरवाजे पर लगी ट्रैक्टर की चोरी होने का मामला सामने आया है. इस बाबत पीड़ित ट्रैक्टर मालिक छतियौना वार्ड दस निवासी रंजीत मंडल ने रानीगंज थाना में एक लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि सोमावर की देर रात्रि मेरा महिंद्रा ट्रैक्टर संख्या बीआर 38 जीए 2805 दरवाजे पर टेलर सहित खड़ी थी. जिसे अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है. मामले को लेकर थाना कांड संख्या 279/24 दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित ट्रैक्टर मालिक के द्वारा आवेदन मिला है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें