प्रतिनिधि, नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र की फरही पंचायत के वार्ड 09 में पंचायती के दौरान लोगों ने एक युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण व परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने रेफर कर दिया. जहां युवक का इलाज नेपाल के न्यूरो अस्पताल में गंभीर स्थिति में जारी है. घायल युवक में तामगंज पंचायत की बीवीगंज वार्ड 10 निवासी पवन यादव पिता भागवत यादव बताया जा रहा है. घटना को लेकर घायल युवक के पिता भागवत यादव के द्वारा प्राथमिकी दर्ज के लिए नरपतगंज थाना में दिये गये आवेदन में बताया गया कि 26 अप्रैल को उनकी पोती जो घास काट रही थी. इसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना को लेकर 27 अप्रैल को सरपंच की अध्यक्षता में पंचायती रखी गई थी. पंचायती के दौरान मारपीट के आरोपी वार्ड 09 निवासी दिलखुश यादव , बिहारी यादव सहित तीन लोगों के द्वारा आक्रोशित होकर हत्या की नीयत से मारपीट कर मेरे पुत्र पवन यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां लगातार दो दिनों से स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पीड़ित पिता के द्वारा आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है