पुलिस वाहन के साथ रील्स बनाने वाला युवक गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा में मचा हड़कंप
अररिया. नगर थाना क्षेत्र स्थित महादेव चौक पर बुधवार 03 अप्रैल को दो युवक द्वारा खड़े पुलिस वाहन का उपयोग कर भोजपुरी गाना एरिया में सगरो चले ला शासन रे, पगली पीछे पीछे घूमे प्रशासन रे पगली… का इंस्टाग्राम वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया. वीडियो अपलोड होने के साथ ही काफी वायरल होना शुरू हुआ. इसके बाद इंस्टाग्राम यूजर अमन राजपूत के सोशल मीडिया पर युवक द्वारा बाइक संख्या बीआर 38 एइ 4296 के साथ हथियार लहराते एक और वीडियो अपलोड किया गया. हालांकि हथियार वाली वीडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. पुलिस वाहन के साथ दोनों युवक का वीडियो वायरल होने के साथ ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. इन सारी बात की जानकारी जब एसपी अमित रंजन को मालूम हुई तो उन्होंने दोनों युवक पर त्वरित कार्रवाई का आदेश पुलिस अधिकारी को दिया. जिसमें बौंसी थाना क्षेत्र से दोनों युवक को जिला मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में डीआईयू शाखा प्रभारी, आरएस थानाध्यक्ष व बौंसी थाना पुलिस द्वारा 02 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया. इसको लेकर जिला मुख्यालय डीएसपी ने एसपी के निर्देश पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है. मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम ने बताया कि बीते गुरुवार 04 अप्रैल को 02 अज्ञात युवकों द्वारा सड़क पर खड़ी अररिया पुलिस की सरकारी वाहन का दुरुपयोग करते हुए भोजपुरी गाना पर रिल्स बनाकर इंट्राग्राम व यूट्यूब पर वायरल कर जिला पुलिस की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया. उक्त घटना के बाद अद्योहस्ताक्षरी के निर्देश पर तत्क्षण कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में तकनीकी शाखा व डीआइयू टीम, आरएस थानाध्यक्ष व बौंसी थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर कुछ ही घंटों में घटना में संलिप्त दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में दोनों युवक बौंसी थाना क्षेत्र के डोरियारी वार्ड संख्या 07 निवासी अमर कुमार सिंह पिता विजय सिंह व रवि कुमार सिंह पिता दीपक सिंह के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया. उक्त दोनों युवक के पास से घटना में प्रयोग किये गये मोबाइल व बनाया गया वीडियो जब्त किया गया है. अररिया पुलिस की छवि को धूमिल करने जाने के प्रयास में दोनों युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस वाहन के चालक पर भी कार्रवाई की जायेगी. वहीं डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि बाइक के साथ हथियार लहराने वाली बात संज्ञान में नहीं है. जिसमें दोनों युवकों की संलिप्तता की जांच करते हुए उक्त मामले में भी संज्ञान लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. इस गिरफ्तारी व छापेमारी गठित टीम में मुख्यालय डीएसपी मो फखरे आलम, डीआइयू शाखा प्रभारी पुनि अजीत चौधरी, आरएस थानाध्यक्ष पुअनि राकेश कुमार, बौंसी थाना पुलिस में शामिल सअनि मृत्युंजय सिंह, नगर थाना एसआई सोनाली कुमारी सहित डीआइयू की अन्य टीम शामिल थी.