युवक की अपहरण के बाद हत्या

शव को नहर में दफनाया

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 6:56 PM

नरपतगंज.प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत के वार्ड संख्या दो चंदा निवासी 25 वर्षीय युवक को अपहरण के बाद हत्या कर शव को नहर में दफनाने का मामला सामने आया है. शव मिलने के बाद जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गया. वहीं परिजनों की सूचना पर नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चंदा स्थित सिबरबनी नहर से मिट्टी के अंदर गड़ा हुआ शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अरारिया भेज दिया. वहीं सूचना पर पहुंचे फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदु पर जांच पड़ताल के बाद परिजनों को हर हाल में कार्रवाई का भरोसा दिलाया. मृतक युवक में खैरा पंचायत के वार्ड संख्या दो चंदा निवासी 25 वर्षीय विक्रम कुमार उर्फ तारा बाबू पिता शंभु मंडल बताया जा रहा है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि 16 अप्रैल के रात में करीब 9:00 बजे किसी युवक के द्वारा विक्रम कुमार के मोबाइल पर फोन कर चंदा चौक पर बुलाया. इसके बाद अपहरण की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद परिजन लगातार दो दिनों तक परेशान रहे. परिजन के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी युवक की खोजबीन करते रहे. मोबाइल फोन रिसीव नहीं होने के कारण परिजनों ने अनहोनी की आशंका से डरे रहे. लगातार दो दिनों तक नहीं मिलने के बाद परिजन व ग्रामीण खोजते हुए चंदा स्थित सिबरबनी नहर पर पहुंचा. जहां नहर के बीच में नया मिट्टी खुदाई देखकर कुदाल से कोड़ा. इस क्रम में युवक का शव मिलते ही लोगों ने नरपतगंज पुलिस को जानकारी दी. हालांकि घटना के बाद जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष कुमार विकास अपने सदल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल व परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लेते हुए शव को कब्जा में लेना चाहा. लेकिन परिजन व ग्रामीण वरीय पदाधिकारी के आने का मांग करने लगे. थानाध्यक्ष के सूचना पर पहुंचे फारबिसगंज एसडीपीओ कुमार साहा ने घटना स्थल पर पहुंचकर कई बिंदु पर जांच पड़ताल व परिजनों से पूछताछ के बाद परिजनों को हर हाल में कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद परिजन शांत हुए. पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि जल्द ही हत्या का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version