10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में युवक की हत्या, पत्नी, ससुर सहित पांच पर प्राथमिकी दर्ज

युवक पंजाब में करता था मजदूरी

फ़ोटो:39-थाना पहुंचकर हत्या मामले की जांच करते एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मृदौल पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 सिमराही गांव में शुक्रवार को 32 वर्षीय व्यक्ति की ससुराल में हत्या कर दी. हालांकि हत्या मामले के बाद मृतका के पिता द्वारा नरपतगंज थाना मृतक की पत्नी के अलावा सास-ससुर सहित पांच नामजदों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं घटना के बाद जानकारी मिलते ही नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में टीम ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. मृतक में सिकटी प्रखंड के मजरख पंचायत के वार्ड संख्या 11 कुंआपोखर निवासी 32 वर्षीय विजय सरदार पिता विश्वनाथ सरदार बताया जा रहा है. जानकारी मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने नरपतगंज थाना पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए परिजनों से कई बिंदुओ पर पूछताछ की. नरपतगंज थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मृतक के पिता विश्वनाथ सरदार ने बताया कि उसकी शादी नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सिमराही वार्ड संख्या 13 निवासी उमेश सरदार के पुत्री खुशबू कुमारी से हुई थी, युवक पंजाब में रहकर मजदूरी करता था. तीन अक्तूबर को पंजाब से ससुराल पहुंचा था, जहां पर पत्नी खुशबू देवी, ससुर उमेश सरदार, दादा हरी सरदार, दादी के अलावा अज्ञात व्यक्ति द्वारा शुक्रवार को युवक की हत्या कर दी गयी. वहीं घटना के बाद नरपतगंज थाना पुलिस के द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं मामले में कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल भी कर रहे हैं, मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले को लेकर मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया. प्रथम दृष्टिया पति-पत्नी के आपसी विवाद के कारण आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो जायेगा. ——————— शराब लदी स्कॉर्पियो पेड़ से टकरायी, चालक गंभीर स्काॅर्पियो से 2970 बोतल शराब बरामद फोटो:40-फलकाहा थाना में जब्त दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो.. फोटो:41-फुलकाहा थाना में जब्त शराब.. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा अंतर्गत शनिवार सुबह खोपड़ियां गांव स्थित भारत नेपाल सीमांकन पिलर संख्या 187 की ओर से नेपाली शराब लेकर आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो भोड़हर-भंगही सड़क मार्ग में एक पेड़ से टकरा गयी, जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये. इस सड़क हादसे में स्कॉर्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची एसएसबी 56वीं वाहिनी को ड्राइवर सीट से कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया. वहीं फारबिसगंज सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, चालक की पहचान सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत थुमहा बाजार निवासी छुतरु मंडल के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गयी है. इसके बाद पेड़ में फंसे सकॉर्पियो को पेड़ काट कर निकाला गया. इस दौरान स्कार्पियो संख्या बीआर 11 पीबी 4964 से 32 बोरे में बंद 2970 बोतल दिलवाले नामक शराब बरामद की गयी. वहीं शराब लाइनर एक सुपर स्प्लेंडर बाइक छोड़कर भाग गया. इधर फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार स्कॉर्पियो सहित शराब जब्त कर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें