ट्रेन से गिरने से युवक गंभीर से घायल

डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:20 PM

फोटो:-9- अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत घायल युवक. प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के आरपीएफ बैरक के सामने सोमवार की शाम चलती ट्रेन से 19 वर्षीय एक युवक गिर गयाश् जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, आरपीएफ हवलदार अबुल हसन ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों में डॉ आशुतोष कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि युवक का एक पांव गंभीर रूप से कट गया है. जिसके कारण उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है. घायल युवक का नाम 19 वर्षीय हेमंत कुमार पिता जीवछ मंडल हिंगना वार्ड संख्या 10 परमानंदपुर, थाना रानीगंज निवासी बताया जाता है. जो बीए पार्ट वन का छात्र बताया जाता है. घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचने वाले आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने घटित घटना के संदर्भ में बताया कि सोमवार की शाम जोगबनी से कटिहार जा रही डेमू यात्री ट्रेन संख्या 07546 से उक्त युवक फारबिसगंज से सिमराहा जा रहा था. लोगों का कहना है कि उक्त युवक ट्रेन के गेट पर बैठा था. ट्रेन के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद आरपीएफ बैरक के सामने उक्त युवक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. जिसके बाद हो-हल्ला होने पर आरपीएफ हवलदार दौड़ कर पहुंचे. तो देखा कि युवक का एक पांव गंभीर रूप से घायल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version