आपसी रंजिश में युवक को मारी गोली, रेफर
परिजनों ने पुलिस को नहीं दिया आवेदन
7-प्रतिनिधि, फारबिसगंज नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी पंचायत के बैरिया चकरदहा वार्ड संख्या 08 में आपसी रंजिश में 35 वर्षीय एक युवक के पेट में गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया. सोमवार दोपहर पेट में गोली लगे हुए खून से लथपथ एक युवक को उनके परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया. जहां चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद उसे उसे बाहर रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि गोली युवक के पेट में लगी है. गोली के अंदर ही फंसे होने व इंटरनल हेमरेज होने का अंदेशा होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. अस्पताल में इलाज के लिए आये गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक का नाम 35 वर्षीय मो अब्बास पिता मो कुद्दुश बैरिया चकरदहा वार्ड संख्या 08 पंचायत पलासी थाना नरपतगंज निवासी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ फारबिसगंज मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल बैरिया पहुंचे. हालांकि समाचार प्रेषण तक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक या उनके परिजनों के द्वारा पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. जिसके कारण ये जानकारी नहीं मिल पा रही है कि आखिर किस बात को लेकर किस व्यक्ति से आपसी रंजिश थी जिसके कारण उक्त युवक को गोली मारी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है