24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वेलरी दुकान में काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या

परिजनों का रोकर बुरा हाल

रानीगंज थाना क्षेत्र के धामा पंचायत स्थित मटियारी गांव का रहने वाला है युवक फोटो:56- मृतक युवक धीरज साह ( फाइल फोटो) फोटो:54-शव के पास विलाप करते मृतक के भाई. फोटो:55- सदर अस्पताल में विलाप करते परिजन. प्रतिनिधि, अररिया अररिया आरएस थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर अपराधियों ने एक युवक के सर में गोली मार दी, घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. जिसमें घटनास्थल से युवक को जिंदा देखकर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद शव की शिनाख्त में आरएस थाना पुलिस जुट गयी. इसको लेकर एसपी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गयी. मृतक की पहचान सहित घटनास्थल को संरक्षित कर एफएसएल टीम को सूचित किया गया है. एसपी के प्रेस रिलीज के बाद पहुंचे परिजनों ने युवक की पहचान रानीगंज थाना क्षेत्र के धामा पंचायत स्थित मटियारी गांव वार्ड संख्या एक निवासी धीरज कुमार साह पिता बिंदेश्वरी साह के रूप में हुई. घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजन के विलाप से मॉडल अस्पताल परिसर गमगीन हो उठा.इसके बाद अस्पताल परिसर में लोगों का तांता लगा रहा है. अक्षय नामक युवक के साथ निकला था मेरा भाई मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक के मंझले भाई नीरज कुमार साह ने बताया कि सोमवार को करीब साढ़े 10 बजे उसका भाई धीरज कुमार साह बौसी थाना क्षेत्र के गुणवंती निवासी अक्षय कुमार पिता राजू के साथ उसके ब्लैक पल्सर बाइक से निकला. जिसमें मृतक युवक के मंझले भाई नीरज ने अपने अन्य दो दोस्तों के साथ उसे जाते हुए देखा. जिसमें बाइक रुकवा कर अपने भाई धीरज से पूछा कि कहां जा रहे हो. तो धीरज ने बताया कि कुछ काम से जा रहे हैं. थोड़ी देर में लौटते हैं. इसके बाद भाई के साथ घटना की सूचना प्राप्त हुई है. वहीं मौजूद मृतक युवक के बड़े भाई अबलेश साह ने बताया कि उसका भाई नंदनपुर के मिर्जापुर में एक चाचा की ज्वैलरी दुकान में मजदूरी करता था. उसके भाई की किसी से दुश्मनी नहीं थी. पुलिस से गुहार लगायी कि भाई के कातिल की जल्द गिरफ्तारी हो. अररिया आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि स्मैक के कारण घटना हुई है. घटनास्थल स्मैकरों का अड्डा है. बराबर उस स्थान पर आरएस पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जाता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें