फारबिसगंज में शुरू हुई आपकी रसोई
अब कोई नही सोयेगा भूखा
42- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज में जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने को लेकर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट के बगल में स्थानीय पंचमुखी हनुमान मंदिर स्थित मिथिला मॉर्डन लाइब्रेरी प्रांगण से आपकी रसोई की शुरुआत की गयी है. इस मौके पर सैकडों जरूरमंदों के लिए निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस मौके पर संस्था के दिवाकर चौरासिया, पत्रकार त्रिभुवन ठाकुर, धर्मजीत झा आदि ने बताया कि कुछ दिनों से लग रहा था जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाये जिसकी शुरुआत की गयी है. यह कार्यक्रम पंचायत स्तर पर विकसित किया जायेगा. इस कार्य में विकास कुमार, अंकित, प्रिंस गुड्डू, राजा कुमार, युवराज प्रीतम, शिवम, पीयूष, सत्यम का भरपूर सहयोग दें रहें हैं. फारबिसगंज रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर भोजन का वितरण किया गया. ———– कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया गृहमंत्री का पुतला 43प्रतिनिधि, फारबिसगंज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर के स्टेशन चौक पर एकत्रित हो कर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू व संचालन प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव ने किया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान करना यह दर्शाता है कि भाजपा व आरएसएस के लोग दलित से कितना घृणा करता हैं. ये लोग बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान को खत्म करने का कोशिश कर रहै है. इसलिए समय-समय पर बाबा साहब का अपमान व संविधान को बदलने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि गृह मंत्री अमित शाह माफी मांगे व अपने पद से इस्तीफा दें. इस मौके परकांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंहा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर प्रसाद साह, अंबरीश राहुल, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मासूम अंसारी, सुनील दास, कंचन विश्वास, दिलीप पासवान, शशिमोहन ठाकुर, रामदेव यादव, बीएमपी जिलाध्यक्ष मो शहनवाज आलम, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सह नगर पार्षद ईरशाद सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है