12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

160 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

फारबिसगंज. फारबिसगंज पुलिस ने थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर में एक स्थान पर छापेमारी कर 160 ग्राम गांजा को बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गांजा बरामदगी मामले में गिरफ्तार युवक का नाम 24 वर्षीय मो वसीम पिता मो गुलाम मुस्तफा उर्फ मस्तान साकिन रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 08 थाना फारबिसगंज जिला अररिया निवासी बताया जाता है. उन्होंने बताया कि गांजा बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

पुलिस ने फारबिसगंज में किया फ्लैग मार्च

फारबिसगंज.

लोकसभा चुनाव 2024 के तृतीय चरण में आगामी 07 मई को अररिया संसदीय क्षेत्र में होने वाले चुनाव को फारबिसगंज थानाक्षेत्र में शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर से निकल कर शहर के पटेल चौक, सदर रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, स्टेशन चौक, सदर रोड, राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड रोड, हॉस्पिटल रोड, सुभाष चौक, पोस्ट ऑफिस चौक सहित शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए रामपुर उत्तर,रामपुर दक्षिण, हरिपुर, सैफगंज, परवाहा सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुनः फारबिसगंज थाना पहुंचकर समाप्त हो गया. फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष व स्थानीय थाना के कनीय पुलिस पदाधिकारियों के अलावा एसएसबी के जवान शामिल थे.

करेंट से युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर

नरपतगंज.

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बड़हरा गांव में रविवार को करेंट से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. घायल युवक में खैरा चंदा निवासी बृजेश कुमार यादव पिता शंभु यादव बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक रविवार को बड़हरा गांव में 11 हजार हाईवोल्टेज लाइन कटा कर फेज जोड़ने गया था. अचानक लाइन आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. यह इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने रेफर कर दिया. जहां गंभीर स्थिति में पूर्णिया में इलाज जारी है.

बौंसी पुलिस ने पांच वारंटियों को किया गिरफ्तार

परवाहा.

बौंसी पुलिस ने शनिवार की रात्रि थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर फरार चल रहे पांच वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त में महशैली वार्ड संख्या 04 निवासी राजेंद्र विश्वास सुराक्कु उर्फ सोनू कुमार, लुकनमा निवासी देवन यादव, महशैली वार्ड संख्या 03 पूरब टोला निवासी मो लईक, कठुआ वार्ड संख्या 01 निवासी बिंदेश्वरी यादव शामिल है. गिरफ्तार सभी वारंटी को आवश्यक कार्रवाई के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें