Loading election data...

21 बोतल कफ सीरप के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 6:42 PM

फोटो-11- एसएसबी जवानों के साथ गिरफ्तार युवक.

जोगबनी. गुरुवार को एसएसबी जवानों ने 21 बोतल कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी पशुपति सिंह ने बताया की टिकुलिया में डिलेवरी देने जा रहे एक युवक को नाका ड्यूटी में तैनात हमारे जवानों ने गिरफ्तार कर लिया गया. जब उक्त युवक की जांच की गयी तो उसके पास से 21 बोतल कफ सीरप बरामद किया गया. कफ सिरप के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान फारबिसगंज थाना क्षेत्र के चिरुआ गांव निवासी सहवाज पिता कलाम के रूप में हुई है. कैंप प्रभारी ने बताया की उक्त युवक द्वारा तस्करी में प्रयुक्त की जा रही बाइक को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार युवक को कागजी प्रक्रिया के बाद जोगबनी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सात बोतल कफ सीरप बरामद

जोगबनी. गुरुवार को जोगबनी थाना पुलिस के गश्ती दल ने नशीली दवा की अवैध तरीके से खरीद बिक्री की गुप्त सूचना पर अमौना वार्ड संख्या एक में छापेमारी कर सात बोतल कफ सिरप बरामद किया. हालांकि इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस दल ने इस दौरान तलाशी के क्रम में नशीली दवा के साथ भारतीय रुपये चार हजार व नेपाली रुपये छह सौ बरामद किया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया की दंडाधिकारी के समक्ष कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. फरार नशीली दवा के कारोबारी की पहचान मो रहमान पिता स्व तिमुल में की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version