84.5 ग्राम स्मैक व रुपये के साथ युवक गिरफ्तार
अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा
फोटो:2- पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त सावन कुमार. जोगबनी. जोगबनी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय नेताजी चौक वार्ड संख्या 14 निवासी सुधांशु कुमार साह उर्फ सावन पिता संजय साह को 84.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उक्त अभियुक्त के पास से भारतीय 26830 व नेपाली 52120 रुपये भी बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना मिली कि नेताजी चौक पर एक व्यक्ति के द्वारा स्मैक की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए सअनि आशीष आनंद, मजिस्ट्रेट के साथ सशस्त्र बल लेकर उक्त अभियुक्त सावन कुमार के नेताजी चौक स्थित घर पहुंच तलाशी ली. तलाशी के क्रम में पेंट के जेब में प्रतिबंधित पॉलीथिन में स्मैक जैसा सामग्री बरामद हुआ. थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त 02 माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया है. उक्त अभियुक्त ने स्मैक का पुड़िया बनाकर बेचने वाले सहयोगी का नाम भी बताया है. जिसका नाम गुप्त रखा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया जब्त रुपये व स्मैक की जब्ती सूची बना अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है