फोटो वायरल मामले में कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 6:51 PM

भरगामा. अवैध हथियार लहराने के मामले में हथियार के साथ एक युवक को भरगामा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. भरगामा प्रखंड क्षेत्र के मानुलहपट्टी गांव से सोशल साइट्स पर अवैध कट्टा लहराने के मामले में रामदेव पासवान के पुत्र गोविंद कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि छापेमारी में थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआइ धर्मनाथ राय व सशस्त्र बल के जवान की मौजूदगी में खदेड़कर एक कट्टा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि अन्य युवक के द्वारा भी अवैध हथियार लहराने का फोटो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है. इसी कडी में त्वरित जांच कर थाना क्षेत्र के मानुलहपट्टी से गोविंद कुमार नामक युवक को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. हालांकि अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है. जल्द हीं सभी कानून के गिरफ्त में होगा. स्थानीय समाजसेवी सुमन सिंह, ललित कुमार सिंह, बबलू कुमार रजक, आशीष सिंह सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र में अपनी दबंग छवि दिखाने के लिए युवकों में आज कल ऐसा करने का फितूर छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर मनचले युवकों द्वारा अवैध हथियार के साथ फोटो व वीडियो लगातार वायरल किया जा रहा है. बेखौफ अपराधियों द्वारा वीडियो बनाने व फोटो क्लिक करने का यह सिलसिला रुकता नजर नहीं आ रहा है. बीते तीन-चार दिनों से लगातार भरगामा में कई आदतन अपराधी हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर रहे हैं. जानकारी अनुसार सबसे पहले बीते रविवार को गोविंद कुमार नामक युवक के फेसबुक आइडी पर अवैध देसी कट्टा लहराते हुए वीडियो वायरल किया गया था. जिसे भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दूसरे दिन सोमवार को संदीप सुमन नामक युवक के फेसबुक आइडी से अवैध देसी कट्टा लहराते हुए फोटो वायरल किया गया था. हालांकि वायरल तस्वीर की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करती है. समाजसेवियों ने अविलंब अन्य युवकों का फोटो व वीडियो का जांच करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. इस तरह के अवैध हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने से नई पीढ़ी के पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version