हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
पहले भी जेल जा चुका है आरोपित
प्रतिनिधि, सिमराहा सिमराहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर औराही गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया है. सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने की बात कही. सिमराहा पुलिस ने 25 वर्षीय युवक अमित कुमार यादव पिता सुशील यादव को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने एफआइआर दर्ज कर उक्त युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि अमित कुमार यादव व उनकी मां अनीता देवी पड़ोसी से विवाद कर रहा था. इसी क्रम में वह हथियार लहराने लगा. जिसके बाद वह घर वापस जाकर हथियार को छिपा दिया. इसी क्रम में ग्रामीणों ने अमित कुमार यादव को पकड़ कर सिमराहा पुलिस को सूचना दी. मौके पर सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती घटनास्थल पर पहुंचकर अमित कुमार यादव को अपने कब्जे में लिया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर उसके घर से एक देसी पिस्टल, एक कारतूस व एक मैगजीन के साथ दो मोबाइल बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अमित कुमार यादव आपराधिक प्रवृति का है. पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है