13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काॅर्पियो की टक्कर से युवक की मौत

लोगों ने घंटों किया रोड जाम

फारबिसगंज. फारबिसगंज-नरपतगंज मुख्य मार्ग एनएच 27 के रामपुर ओवरब्रिज से पहले पेट्रोल पंप के समीप रविवार को दोपहर के समय एक स्काॅर्पियो ने बाइक सवार को रौंद डाला. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की जहां मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक बाइक सवार युवक का नाम 27 वर्षीय मो अजमेर पिता मो जमील डाक हरिपुर वार्ड संख्या 11 फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दो युवक का नाम 22 वर्षीय मो मिकाईल पिता मो समसुल नरहव्वा टप्पू वार्ड संख्या 04 नरपतगंज निवासी व 19 वर्षीय मो तमन्ना उर्फ फैसल पिता मो कलाम डाक हरिपुर वार्ड संख्या 11 फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मो अजमेर पिता मो जमील के कान का इलाज करा कर नेपाल से उक्त तीनों युवक स्पलेंडर बाइक संख्या बीआर 38 वाई 1974 पर सवार हो कर घर जा रहा था, जैसे हीं फोरलेन पर रामपुर ओवरब्रिज से आगे पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा था कि फारबिसगंज से नरपतगंज के तरफ तेज रफ्तार से जा रहा स्काॅर्पियो संख्या बीआर 11 पीए 6642 ने उक्त बाइक सवार तीनों युवक को रौंद डाला. घटना के बाद जहां बाइक में अचानक आग लग गयी. वहीं बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि उक्त स्कार्पियो पर पुलिस सवार थी, जो किशनगंज से मधुबनी चुनाव ड्यूटी में जा रहे थे. घटना के बाद स्कार्पियो पर सवार सभी मौके से फरार हो गये. इधर घटना के बाद तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे 112 वाहन के पुलिस ने स्थानीय लोगो व राहगीरों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार तीनों युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने जांच के बाद गंभीर रूप से घायल बाइक सवार 27 वर्षीय मो अजमेर पिता मो जमील डाक हरिपुर वार्ड संख्या 11 निवासी को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक सवार मो मिकाईल व तमन्ना उर्फ फैसल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घटना के बाद स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुट गयी. बाइक सवार एक युवक की मौत हो जाने व बाइक सवार दो युवक के गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित लोगो ने ठोकर मारने वाले स्कार्पियो में पहले तोड़ फोड़ की उसके बाद फारबिसगंज- अररिया, फारबिसगंज- नरपतगंज मुख्य मार्ग को जाम कर जम कर प्रदर्शन करने लगे. जाम के कारण फोरलेन सड़क के दोनों साइड वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ फारबिसगंज मुकेश कुमार साहा, अररिया हेड क्वार्टर डीएसपी मो फखरे आलम, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे व घटना स्थल पर मौजूद रामपुर मुखिया प्रतिनिधि तौफीक अमानुलाह,अखलाक उर्ररहमान उर्फ हाबिल, फारबिसगंज प्रखंड उप प्रमुख हसीब उर्ररहमान उर्फ हसीब खान सहित स्थानीय अन्य गणमान्य लोगो के सहयोग से सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया व जाम हटाया.

हत्याकांड के तीन आरोपित गिरफ्तार

परवाहा.

रानीगंज पुलिस ने शनिवार की देर रात हत्याकांड मामले के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. बीते वर्ष सात अगस्त की रात में परिहारी पंचायत के कॉलोनी बस्ती वार्ड संख्या 15 में एक महिला को उनके ससुर कोकन शर्मा ने दबिया से काटकर मौत का घाट उतार दिया था. महिला की हत्या के बाद ससुर ने शव को पांव में रस्सी बांधकर खींचकर शौचालय का हौदी में डाल दिया था. मृतक महिला का नाम रंजू देवी (40) था. जिस मामले में मृतका के परिजनों के फर्द बयान पर कांड संख्या 336/23 आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया था. इस कांड के तीन आरोपी को रानीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी में बनमनखी निवासी सुबोध शर्मा, गोपालपुर वार्ड संख्या 15 निवासी ललिता देवी, सोनिया देवी शामिल हैं. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने गिरफ्तार तीनों आरोपी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही.

तालाब में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत

फारबिसगंज.

फारबिसगंज प्रखंड के महेशमुरी वार्ड संख्या 01 खैरखां में रविवार दोपहर गांव में एक तालाब में डूब जाने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. बालक की मौत के बाद उनके घर परिवार में कोहराम मच गया. मृतक बालक का नाम 10 वर्षीय मिट्ठू कुमार यादव पिता प्रमोद यादव महेशमुरी वार्ड संख्या 01 खैरखां फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. घटित घटना के संदर्भ में मृतक बालक के परिजनों ने बताया कि रविवार के दोपहर में बालक अपने घर के समीप हीं अवस्थित अपने खेत जा रहा था, रास्ते में एक तालाब के समीप पहुंचा तो अचानक उसका पांव फिसल गया व तालाब में गिर गया. बालक को तालाब में डूबते देख आसपास के लोग हल्ला करने पर दौड़ कर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीण तैराकों ने उक्त तालाब में छलांग लगा कर तालाब में डूबे उक्त बालक को तालाब से बाहर निकाला व इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों में डॉ सरबजीत निरंजन सहित अन्य चिकित्सकों ने जांचोपरांत उक्त बालक को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि बालक गांव के ही सरकारी विद्यालय में वर्ग पांच में पढ़ता था जो अपने पिता का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद किरकिचिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी, वार्ड सदस्य नीरज यादव, भविलाल दास, धीरेंद्र दास, डॉ गजेंद्र कुमार उर्फ मंटू कुमार यादव, गुड्डू यादव, सूर्यानंद दास, राजा कुमार, अमरनाथ कुमार, शंकर थानेदार सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण पहुंच कर विलाप कर रहे मृतक के परिजनों को संत्वाना देने में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें