Loading election data...

छठ घाट पर डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

घर में छया मातम

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 8:08 PM

प्रतिनिधि, परवाहा बौंसी थाना क्षेत्र के फरकिया पंचायत के मधुसूदन नगर वार्ड संख्या 12 में छठ पर्व के दौरान गुरुवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मौत की घटनाओं से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. छठ की खुशी मातम में बदल गयी. जानकारी अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के फरकिया पंचायत के मधुसूदन नगर वार्ड संख्या 12 निवासी एक युवक जो छठ घाट पर छठ करने गयी मां के साथ गया हुआ था. पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गयी. फरकिया पंचायत के सरपंच मो तौसीफ ने बताया कि गुरुवार को छठ के संध्या अर्घ के बेला में एक युवक पोखर में मोमबत्ती को जलाकर गहरे पानी में धकेल रहा था. इसी क्रम में युवक भी पोखर में गहरे पानी में चला गया. जिससे वह डूब गया और मौत हो गयी. मृतक युवक फरकिया पंचायत के मधुसूदन नगर वार्ड संख्या 12 निवासी राजेश कुमार मल्लिक पिता स्व रेशम मल्लिक बताया जा रहा है. वहीं घटना के बाद से मृतक के पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि शुक्रवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. ——————- सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत फोटो-5-मृतक के परिजनों से जानकारी लेते थानाध्यक्ष. नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के गढिया के समीप सड़क दुर्घटना में चार दिन पूर्व गंभीर रूप से घायल 65 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह पूर्णिया के निजी अस्पताल में मौत हो गयी. परिजनों के द्वारा शव को घर लाया गया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुमार विकास अपने सदल-बल के साथ मृतका के घर पहुंचकर शव को कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया. मृतका महिला में गढिया वार्ड संख्या आठ निवासी 65 वर्षीय हाजरा खातून पति स्व मजीद बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार चार दिन पूर्व नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के गढिया के समीप ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त ठोकर मार दिया था. ठोकर लगने से जहां ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं ऑटो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिसका इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह घायल महिला हाजरा खातून का मौत हो गई. वहीं गढिया निवासी मो शमसुल पिता अयूब ,तहबिला खातून पति मो जमील का इलाज अब भी जारी है. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज पुलिस के द्वारा मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version