कोसी धार में डूबने से युवक की मौत
भैंस चराने घर से निकला था युवक
परिजनों के बीच मचा कोहराम फोटो-16-मृतक युवक का फाइल फोटो. प्रतिनिधि, अररिया अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के चातर मटियारी वार्ड संख्या 12 में भैंस चराने के क्रम में एक युवक की कोसी धार में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन सहित स्थानीय लोगों के बीच कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों व परिजन कोसी धार के तट पर पहुंचे. जहां कड़ी मशक्कत के बाद गहरे पानी से युवक के शव को निकाला गया. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों व परिजनों के द्वारा नगर थाना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां युवक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया. वहीं मृत युवक कि पहचाना चातर मटियारी वार्ड संख्या 12 निवासी अनिल कुमार झा के 18 वर्षीय पुत्र अंशुमन कुमार झा के रूप में की जा रही है. घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृत युवक के बड़े भाई विकास झा ने बताया कि उनके छोटे भाई बुधवार की दोपहर भैंस चराने कोसी धार के तट पर गये थे. इसी दौरान वहां पहले से मौजूद अन्य भैंस चरा रहे युवक के साथ उनका भाई भी कोसी धार में नहाने के लिए चला गया. नहाने के दौरान उसका भाई गहरे पानी में डूब गया. जिसकी सूचना अन्य युवकों के द्वारा उन लोगों को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों व परिजन कोसी नदी के तट पर पहुंचे, जहां कड़ी मशक्कत के बाद गहरे पानी से भाई के शव को निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है