पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत

परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 8:30 PM

फोटो-5-पीएचसी में रोते बिलखते परिजन. प्रतिनिधि,कुर्साकांटा_प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहुंसी के डाढ़ापीपर वार्ड संख्या 13 में रविवार की सुबह गड्ढे में पांव फिसलकर गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक में डाढ़ापीपर वार्ड संख्या 13 के अशोक साह पिता मेघुलाल साह बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर युवक को पीएचसी कुर्साकांटा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इधर मौत की सूचना मिलते ही मृतक परिजनों के रुदन क्रंदन से पीएचसी का वातावरण गमगीन बना रहा. परिजनों ने बताया कि मृतक का खेत उक्त गड्ढे के बगल में है. खेत देखने के क्रम में वह जब घर आ रहा था कि गड्ढे के किनारे में पांव फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया. जबतक ग्रामीणों को जानकारी मिलेगी तब तक उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक की रोती बिलखती पत्नी सबसे यही पूछती कि अब हमारा छार छोटा छोटा बच्चा की पढ़ाई लिखाई के साथ परवरिश कैसे होगा. जिससे परिजनों का भरण पोषण होता था. इधर घटना की जानकारी मिलते ही कुआड़ी थाना से एएसआई पंकज कुमार शर्मा मृतक के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों ने सीओ कुर्साकांटा को भी जानकारी दी गई. सीओ आलोक कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पानी में डूबने से मौत मामले में सरकारी प्रावधान के अनुरूप मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.

——-

पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र के गैरेज में की जांच

6-प्रतिनिधि, नरपतगंज

बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैरेज में रखी बाइक की जांच पड़ताल की. इस दौरान थानाध्यक्ष ने गैरेज मालिकों को कई दिशा निर्देश दिये. मालूम हो कि लगातार बसमतिया थाना क्षेत्र सहित सीमावर्ती क्षेत्र के गैरेजों में पुलिस द्वारा बाइक की जांच की जा रही है. बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि लगातार भारतीय क्षेत्र में हो रही चोरी की बाइक की सूचना गैरेज में ठीक करने व समान बदलने की सूचना मिल रही थी. जिसके आलोक में पुलिस टीम के साथ जांच की गयी. हालांकि इस तरह की बाइक सामने नहीं आया. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी गैरेज संचालकों को सख्त हिदायत दिया कि जो भी बाइक ठीक कर रहे हो या समान बदल रहे हो उनका कागजात सही तरीके से जांच कर लें. उसका फोटो कांपी करके अपने पास रखें. अगर चोरी की बाइक की सूचना मिली तो बाइक गैरेज के संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version