बाइक दुर्घटना में युवक की मौत
नाच देखने जा रहा था युवक
परिजनों में मची चीख पुकार फोटो-2- मृतक सुमन कुमार का फाइल फोटो. प्रतिनिधि, भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मवेशी हाट के पास मंगलवार रात्रि 12 बजे के आसपास अनियंत्रित बाइक सवार व चार चक्का वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पंचायत भवन में कैंप कर रहे होमगार्ड के जवान ने बताया जिस समय बाइक पंचायत भवन के दीवार से टकराई. काफी तेज आवाज आयी. जिससे हमलोगों को ऐसा भ्रम हुआ कि ट्रांसफार्मर ब्लास्ट किया होगा. बाहर निकल कर देखा तो एक बाइक सवार रोड पर लहूलुहान अवस्था में गिरा पड़ा था. जबकि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इसकी सूचना भरगामा थाना पुलिस को दी गयी. वहीं घटनास्थल पर एसआइ संजय कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से छानबीन की. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष नित्यानंद मेहता, पंसस डूमरलाल ने बताया भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर दक्षिण वार्ड संख्या चार निवासी कांतलाल ठाकुर के 17 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार ठाकुर अपने पल्सर बाइक से जिलेबिया मोड़ स्थित रक्षा बंधन मेला में नाच कार्यक्रम देखने जा रहा था. इसी क्रम में मवेशी हाट स्थित पंचायत भवन के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे उसकी मौत तक्षण ही हो गयी. बताया गया कि मृतक सुमन चार बहन व भाई में सबसे बड़ा था. घटना की सूचना परिजन को मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. हालांकि घटनास्थल से चार चक्का वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया. ————– पूर्व पीपी सह अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा आयोजित फोटो-3- अधिवक्ता कुंज बिहारी यादव का फाइल फोटो. अररिया. व्यवहार न्यायालय अररिया स्थित जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सह पूर्व पीपी कुंज बिहारी यादव के आकस्मिक निधन से परिजन सहित अधिवक्ता मर्माहत हैं. परिजनों के मुताबिक मंगलवार को रांची जाने के क्रम में देवघर में करीब 03 बजे बजे दिन में हृदयगति रुक जाने से उनका निधन हो गया. इस बाबत बुधवार को अधिवक्ता कुंज बिहारी यादव के निधन की सूचना मिलने पर जिला जज हर्षित सिंह की अध्यक्षता में सारे न्यायिक पदाधिकारियों ने शोकसभा आयोजित कर अधिवक्ता सह पूर्व पीपी कुंज बिहारी यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं दूसरी ओर जिला बार एसोसिएशन एवं जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में बार एसोसिएशन के सभागार में भी अधिवक्ताओं ने शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना किया. अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता सह पीपी लक्ष्मीनारायण यादव ने की. इस मौके पर अधिवक्ता अशोक कुमार वर्मा, विनय कुमार ठाकुर, देबू सेन, नरेंद्र झा, मोजाहिद हुसैन, समीम अनवर, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, महासचिव कामाख्या प्रसाद यादव, श्रवण कुमार झा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन बनर्जी, महासचिव छंगूरी मंडल, मो परवेज आलम, चंदन कुमार सिंह, ठाकुर शंकर कुमार, महेंद्र प्रसाद यादव, विकास कुमार पासवान के अलावा दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है