दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 7:23 PM

कुर्साकांटा. कुआड़ी-सिकटी मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. फारबिसगंज से परीक्षा दिलाकर आ रहे सिकटी थाना क्षेत्र के डेनियां वार्ड संख्या 05 निवासी शिवम कुमार (18) पिता सुधांशु कुमार मंडल, अनीषा कुमारी (20) पिता सुधांशु कुमार मंडल व नेहा कुमारी (20) पिता पप्पू मंडल की बाइक को सिकटी तरफ से आ रहे बाइक सवार लैलोखर गरैया वार्ड संख्या 02 निवासी मो मुबस्सिर पिता मो ताजुद्दीन की बाइक ने आमने-सामने की टक्कर मार दी, जिसमें चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में शामिल अनिशा कुमारी का इलाज पूर्णिया स्थित निजी नर्सिंग होम चल रहा है. जहां स्थिति खतरे से बाहर है तो नेहा कुमारी को घर भेज दिया गया है. वहीं मो मुबस्सिर पिता ताजुद्दीन का इलाज नेपाल स्थित आइबीपीके (घोपा) अस्पताल में किया जा रहा है. मौके पर पहुंची कुआड़ी थाना पुलिस ने सभी घायलों को पीएचसी कुर्साकांटा लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया. इधर सदर अस्पताल अररिया में घायलों में शामिल शिवम कुमार (18) को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

दो दिन पूर्व ही बहन का हुआ था छेका

बता दें कि मृतक एक भाई व एक बहन है. वहीं बहन की शादी को लेकर दो दिन पूर्व छेका रश्म हुआ है. घर में सभी इकलौती पुत्री की धूमधाम से शादी करने को लेकर तैयारी जोरों पर थी. इधर आयी मनहूस खबर ने उत्साह को गम में बदल दिया. इधर बेटा खोने के गम से बदहवास मां अनीता देवी सबसे यही पूछती हमर बाबू कते गेलै ओकरा बुलाब ने खाना खैते. बस बोलती बोलती ही बेहोश हो जाती है. वहीं पिता सुधांशु कुमार मंडल को जानकारी मिलने के बाद से ही बेहोश पड़े हैं. पिता बस यही कहता कि एक बेटा ओकरो भगवान लेते गये. अब किसके सहारे जियेंगे. यह कहते ही फिर बेहोश हो जाते हैं. वहीं मृतक के घर नाते रिश्तेदार, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. सभी मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version