सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
परिजनों में मचा कोहराम
फोटो-17- परवाहा. शनिवार को रानीगंज भरगामा मुख्य मार्ग पर सरवाहा पुल के समीप पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक का शव सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन लोगों ने उठाने की जहमत नहीं की. डायल 112 पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक 23 वर्षीय ज्योतिष कुमार पिता राजेश चौधरी जामुनघाट तेरासी टोला निवासी है. परिजनों ने बताया कि युवक शनिवार को बहियार खेत देखने जा रहा था. इसी क्रम में सरवाहा पुल के समीप पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी. ज्योतिष दो भाई थे. घटना के बाद माता कबिता देवी, पिता राजेश भगत सहित पूरे परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. शव को देखने के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों के चीत्कार से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन था. परिजन ने ज्योतिष के शव को पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया था. लेकिन थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ,वार्ड पार्षद सुमन झा, पंसस प्रतिनिधि मंटू यादव ,नयन मेहता आदि मौजूद लोगों के काफी समझाने -बुझाने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हुए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है. —————– आग से दो घर सहित आधा दर्जन मवेशियों की झुलसकर मौत पलासी. प्रखंड के सुखसैना पंचायत के रुपैल श्यामपुर टोला मधेल गांव में बीती रात आग लगने से दो परिवारों का दो घर जल गये. इस अगलगी की घटना में आधा दर्जन से अधिक मवेशी झुलस कर मौत हो गयी. आग लगने का कारण मवेशी घर से घूरा से उठी चिंगारी से बताया गया.अगलगी पीड़ित अफजल व हलीम ने बताया कि रात में करीब ग्यारह बजे मवेशी घर में आग लग गयी. जिसमें आधा दर्जन से अधिक बकरी व गाय झुलस कर मर गयी. आग से टीन, लकड़ी सहित करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति जल गया. पीड़ितों ने बताया कि इस कि सूचना सीओ पलासी को दे दी गयी है. ————————————– बरहकुम्बा में नल-जल योजना की बीडीओ ने की जांच फोटो-18-नल-जल योजना का जांच करते बीडीओ व अन्य. पलासी.बीडीओ आदित्य प्रकाश ने बरहकु्म्बा पंचायत के विभिन्न वार्डों में संचालित जनकल्याणकारी योजना हर घर नल का जल योजना की जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने क्रमशः वार्ड संख्या 1,4,5,6,7,12,13 व 14 में हर घर नल का जल योजना की बिंदुवार जांच की. जांच के क्रम में स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड संख्या 06 में 15 परिवार, वार्ड संख्या 04 में 20 परिवार, वार्ड संख्या 6 में 115 परिवार, वार्ड संख्या 07 में 165 परिवार व वार्ड संख्या 14 में 125 परिवार ऐसे हैं. जो आज भी इस योजना के लाभ से वंचित हैं. बीडीओ आदित्य प्रकाश ने सभी वार्डों के पंप संचालक को प्रति दिन सुबह छह बजे से नौ बजे तक, दोपहर एक बजे से दो बजे तक व शाम चार बजे से छह बजे तक नियमित रूप से शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है