21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वर्ष बाद ससुराल आये युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

प्रखंड क्षेत्र की किरकिचिया पंचायत के वार्ड 01 सोनार टोला में एक युवक का अपने ससुराल में ही संदेहास्पद स्थिति में मौत हो जाने का एक मामला प्रकाश में आया है.

फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र की किरकिचिया पंचायत के वार्ड 01 सोनार टोला में एक युवक का अपने ससुराल में ही संदेहास्पद स्थिति में मौत हो जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. मृत युवक का नाम 22 वर्षीय दीपक कुमार साह, पिता सुरेंद्र साह लोनी पूजा कॉलोनी गाजियाबाद निवासी बताया जाता है. बताया जाता है कि उक्त युवक की शादी विगत दो वर्ष पूर्व फारबिसगंज के किरकिचिया पंचायत के वार्ड 01 सोनार टोला निवासी टुनटुन साह की पुत्री आरती देवी के साथ हुई थी. घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उक्त युवक गाजियाबाद अपने घर से फारबिसगंज के किरकिचिया पंचायत के वार्ड 01 सोनार टोला अपने ससुराल सोमवार को ही लगभग एक वर्ष के बाद पहुंचा था. कुछ घंटे के बाद ही उक्त युवक की ससुराल में ही संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इधर, युवक का ससुराल में ही मौत हो जाने की घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. घटित घटना की जांच में जुट गये. हालांकि, घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों को मृत युवक की पत्नी व ससुराल के लोगों ने घटित घटना की जानकारी देते बताया कि उक्त युवक की शादी लगभग दो वर्ष आरती देवी के साथ हुई थी. दोनों हंसी खुशी रह रहे थे, लेकिन विगत एक वर्ष पूर्व युवक अपने घर गाजियाबाद दिल्ली चला गया था. वापस नहीं आया. अचानक 13 जनवरी को युवक अपने ससुराल पहुंचा. मृत युवक की पत्नी व ससुराल वालों ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि युवक जब ससुराल पहुंचा तो काफी नशे में था. उसे अलग कमरा में सोने के लिए भेज दिया. जब एक घंटे के बाद देखा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. जब काफी मशक्कत के बाद दरवाजा को खोला तो देखा कि युवक घर के अंदर फांसी लगा हुआ है व झूल रहा है. इसके बाद स्थानीय थाना के पुलिस को घटना की सूचना दी. मृतक युवक की पत्नी व ससुराल वालों ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि युवक ने घर में फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि, मृतक युवक के माता-पिता और परिजन अभी नही पहुंचे हैं.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किरकिचिया पंचायत के वार्ड 01 में दिल्ली से ससुराल आये एक युवक के द्वारा फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लिए जाने की सूचना मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. बावजूद इसके पुलिस मामले की जांच व अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें