भरगामा के युवक की लुधियाना में मौत
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
25- प्रतिनिधि, भरगामा लुधियाना में मजदूरी करने गये भरगामा के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जिससे उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. हादसे में भरगामा के ही एक अन्य युवक की जान बाल-बाल बची. मृतक की पहचान भरगामा ब्लॉक चौक निवासी बेचन मंडल के 30 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई.प रिजनों के अनुसार, सुबोध 15 दिन पहले गांव के कुछ साथियों के साथ मजदूरी के लिए लुधियाना जिले के बुग्गा गया था. वहां वह एक किसान के खेत में आलू उखाड़ रहा था. सोमवार को वह अपने काम करने वाले किसान की बाइक लेकर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जा रहा था. उसके साथ बाइक पर भरगामा निवासी वासुदेव मंडल का पुत्र शिकेन मंडल भी सवार था. रास्ते में पेट्रोल पंप से कुछ पहले सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उसकी बाइक संतुलन खोकर टकरा गयी. इस हादसे में बाइक चला रहा सुबोध गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि शिकेन मंडल को मामूली चोटें आईं. स्थानीय लोगों ने तुरंत सुबोध को पटियाला अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सुबोध की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. उनके पिता बेचन मंडल व मां बुलंदी देवी अपने बड़े बेटे को खोने के गम में बदहवास हैं. वहीं पत्नी शोभा देवी बार-बार बेहोश हो रही हैं.उनकी चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. सुबोध अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं, जो अब बेसहारा हो गए हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को एंबुलेंस से गांव लाया जा रहा है. बुधवार देर रात तक शव के भरगामा पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है