ट्रेन से गिरकर घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

सिमराहा के समीप ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल युवक का सोमवार को इलाज के दौरान पटना के अस्पताल में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:36 PM

नरपतगंज. सिमराहा के समीप ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल युवक का सोमवार को इलाज के दौरान पटना के अस्पताल में मौत हो गयी. परिजनों के द्वारा शव को घर लाया गया. मृतक बड़ेपारा पंचायत के वार्ड 03 पंजरकट्टा निवासी 18 वर्षीय अभिषेक कुमार यादव, पिता स्व राजेश यादव बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार पांच दिन पूर्व युवक गांव के ही आधा दर्जन युवक के साथ फारबिसगंज से ट्रेन पड़क कर पूर्णिया जा रहा था. जहां सिमराहा के समीप ट्रेन से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद नेपाल के न्यूरो अस्पताल रेफर कर दिया गया. नेपाल से रेफर के बाद लगातार पटना के अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी क्रम में सोमवार को घायल युवक की मौत हो गयी. मौत की जानकारी मिलते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक युवक अपने पिता का इकलौता पुत्र था. इनके पिता का बचपन में ही निधन हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version