जिप अध्यक्ष ने किया नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास

नाला निर्माण हो जाने से जल जमाव से मिलेगी राहत

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 6:58 PM
an image

नौ लाख 47 हजार की लागत से बनेगा नाला फोटो-1-नाला का शिलान्यास करते जिप अध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 21 तिलकोबाड़ी फरकिया में मंगलवार की शाम नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अज़ीम पप्पू ने किया. मौके पर क्षेत्रीय जिला पार्षद उषा कुमारी उर्फ शबनम आरा, प्रतिनिधि मो हुसैन अख्तर चुन्ना, समद आलम ,मौलाना मुफ़िज उद्दीन अल रियाज़ी के अलावा ग्रामीण बड़ी संख्या में शिलान्यास समारोह में मौजूद थे. जिला परिषद के द्वारा पंद्रहवीं वित्त आयोग टाइड योजना से इस नाला का निर्माण किया जायेगा. जिसकी कुल लागत नौ लाख 47 हजार है. इस नाला का निर्माण जामा मस्जिद से नहर तक ग्रामीण सड़क के बगल से किया जायेगा. मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अज़ीम पप्पू ने कहा कि बहुत दिनों से ग्रामीणों द्वारा इस नाला निर्माण की मांग की जा रही थी उनकी समस्या को देखते हुए इस नाला का निर्माण कराया जा रहा है. इससे यहां के लोगों में काफी खुशी है. इसके लिए ग्रामीण ने जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अज़ीम व क्षेत्रीय जिला पार्षद उषा कुमारी उर्फ शबनम आरा को विशेष रूप से धन्यवाद दिया. ———— बेटा के साथ साथ बेटियों को भी दें बेहतर तालीम फोटो-2-गोष्ठी को संबोधित करते अतिथि. प्रतिनिधि, अररिया जामिया हसना लील बनात हाई स्कूल तिलकोबारी फ़रकिया रानीगंज में मंगलवार की रात तालीमी गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अज़ीम शामिल हुए. मदरसा के संस्थापक मौलाना मुफिज उद्दीन अल रियाज़ी ने मुख्यातिथि पप्पू अज़ीम को बुके देकर सम्मानित किया. पप्पू अज़ीम ने सबसे पहले सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इतना बेहतरीन लड़कियों के मदरसा निर्माण को लेकर मौलाना को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर पप्पू अज़ीम ने कहा निश्चित रूप से ये मदरसा इस सुदूर इलाके में तालीम की रोशनी फैला रही है जो इस इलाके के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. यहां न केवल बेहतर तालीम दी जाती है बल्कि बच्चियों को बेहतर तरबियत भी दी जाती है. पप्पू अज़ीम ने कहा कि यहां का परिसर पूरी तरह सुरक्षित है. दीनी माहौल में आधुनिक ,और तकनीकी शिक्षा के साथ कंप्यूटर प्रशिक्षण भी बच्चियों को दिया जाता है. मौलाना मुफिज उद्दीन अल रियाज़ी ने बताया कि हमारे यहां बेटियों के बेहतर शिक्षा की व्यवस्था है यही वजह है कि दूर दूर से बच्चियां यहां आकर हॉस्टल में रहकर तालीम हासिल करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version