15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी सूरत की फैक्ट्री में करती थी काम, आज हैं फैक्ट्री की मालकिन, नीतीश सरकार ने ऐसे बदली अर्चना की जिंदगी

Bihar: बेतिया की रहने वाली अर्चना कुशवाहा ने बिहार और केंद्र सरकार के स्कीम का फायदा उठाकर न सिर्फ अपनी फैक्ट्री शुरू की. बल्कि 25 लोगों को रोजगार भी दिया है.

बेतिया में राज्य सरकार की मदद से अर्चना कुशवाहा आज अपनी फैक्ट्री चला रही हैं. इस फैक्ट्री में 25 लोगों को रोजगार भी मिला है. फैक्ट्री में साड़ी, लहंगा और शूट तैयार किया जाता है. यहां से गोरखपुर, सीवान, पटना और पश्चिमी चंपारण कपड़े भेजे जाते हैं. अर्चना कुशवाहा जो कभी सूरत में एक फैक्ट्री में काम करती थी. आज वह खुद एक फैक्ट्री की मालकिन हैं और उनका सालाना करोड़ों रुपये का टर्नओवर है.  

कोरोना में घर आए तो सोचते थे कैसे चलेगा घर

अचानक अर्चना की किस्मत कैसे बदल गई इसको लेकर उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि जब कोरोना काल में कामकाज वहां बंद हो गया तो हम लोग सूरत से यहां लौटे थे. सूरत से बिहार लौटने के दौरान मन में बहुत सारे ख्याल आ रहे थे कि वहां जाकर जीवन यापन के लिए क्या करेंगे. यहां के स्थानीय डीएम और राज्य सरकार की मदद से हमें 25 लाख रुपये का लोन मिला, जिससे हमने अपना स्टार्टअप शुरू किया. आज हम एक फैक्ट्री चला रहे हैं और यहां 25 लोगों को रोजगार भी मिला है. इस फैक्ट्री में लहंगा, साड़ी और शूट तैयार किया जाता है. 

Pm Modi And Cm Nitish
Pm modi and cm nitish

सरकार की इस स्कीम ने बदली अर्चना की जिंदगी

हमारे यहां से बिहार के विभिन्न प्रांतों में सामान की डिलिवरी की जाती है. बिहार लौटकर काफी अच्छा लगा है और इस साल फैक्ट्री का 3 करोड़ का टर्नओवर भी हुआ है. मुझे दूसरे प्रदेश में दूसरे की फैक्ट्री में काम करना पड़ता था. आज मैं खुद की फैक्ट्री की मालकिन हूं. आज मुझे जो यह मुकाम मिला है उसके लिए राज्य और केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं. बता दें कि अर्चना कुशवाहा को जिला प्रशासन से 2020 में प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के माध्यम से 25 लाख का ऋण मिला था. सरकार के ओर से मिले ऋण के बाद अर्चना कुशवाहा ने चनपटिया में साड़ी और लहंगा बनाने वाली फैक्ट्री की शुरुआत की. धीरे-धीरे काम शुरू किया और बाहर से मशीन ले कर आई. आज वह इस मुकाम पर पहुंच गई हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar: 3900 करोड़ की लागत से बनेगा पटना-आरा-सासाराम फोरलेन, हाइब्रिड एन्युटी मोड में होगा निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें