25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या आप अमित शाह के टच में हैं, विधानमंडल दल की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने लगा दी सुनील सिंह की क्लास

बैठक से बाहर आये सुनील सिंह ने मीडिया के सामने नीतीश कुमार को अभिभावक बताते हुए कहा कि उनकी बातों को प्रतिकार नहीं कर सकता हूं. अगर वह कुछ भी बोलते हैं तो मेरे लिए यह आशीर्वाद है.

पटना. विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार ने महागठबंधन के सहयोगियों को लेकर तल्ख तेवर दिखाये हैं. मुख्यमंत्री के इस सख्त तेवर के बाद न सिर्फ राजद बल्कि कांग्रेस भी बैकफुट पर आ गयी है. खास तौर पर राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह से नीतीश कुमार काफी नाराज दिखे. नीतीश कुमार की नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद खुद डैमेज कंट्रोल की कोशिश में जुट गये हैं. बैठक से बाहर आये सुनील सिंह ने मीडिया के सामने नीतीश कुमार को अभिभावक बताते हुए कहा कि उनकी बातों को प्रतिकार नहीं कर सकता हूं. अगर वह कुछ भी बोलते हैं तो मेरे लिए यह आशीर्वाद है.

क्या आप अमित शाह के टच में हैं

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और केके पाठक विवाद के बीच लालू परिवार के खास एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने बयान दिया था कि किसी मंत्री को साधने के लिए अकसर सरकार एक कड़े अधिकारी का इस्तेमाल करती है. विधानमंडल दल की बैठक से बाहर आये कांग्रेस नेता अजित शर्मा ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद एमएलसी सुनील कुमार से पूछा कि क्या वो भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में है. क्या आप अमित शाह के टच में हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. अगर आपको जाना है तो जाइए. अजित शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सदन कैसे चले, सदन में एकजुट कैसे रहे, सदन में काम कैसे करें, बाहर कैसे काम करें यह इन सब को लेकर बातें निर्देश दिये है. सदन में भी बाहर में भी मीडिया के सामने भी एकसुर में रहें, ताकि एकजुटता का संदेश जाये. सब एकजुट होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे.

लालू जी ने कुछ भी बोलने से मना किया है

इधर बैठक के बाहर आये राजद एमएलसी सुनील कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ कर दिया कि जो भी चर्चा चल रही है, वह बिल्कुल गलत है. भाजपा में शामिल होने के लेकर उन्होंने कहा कि मैं पिछले 27 साल से लालू जी के साथ हूं, न सिर्फ पार्टी के लिए बल्कि परिवार के साथ भी मेरा गहरा लगाव रहा है और जब तक जिंदा रहूंगा, तब तक कभी भी लालू जी को छोड़कर नहीं जाउंगा. अमित शाह के साथ तस्वीर शेयर करने पर उन्होंने कहा कि वह सहकारिता मंत्री है. साथ ही जो कमिटी है, मैं भी उसका सदस्य हूं. इस नाते कुछ दिन पहले उनसे एक कार्यक्रम में उनसे भेंट हुई थी. हमने किसी कमरे में मुलाकात नहीं की है। उसी तस्वीर का बतगंड़ बनाया जा रहा है. अपने पिछले कुछ पोस्टों में नीतीश कुमार की आलोचना पर उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ, मैं उस पर अब बात नहीं करना चाहता हूं. मुझे लालू जी ने कुछ बोलने से मना कर दिया है. न हां बोलना है, न ना बोलना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें