Bihar Governor: आरिफ मोहम्मद खान होंगे बिहार के नए राज्यपाल, इससे पहले केरल की संभाल चुके हैं कमान

Bihar Governor: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार देर शाम केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार के नए राज्यपाल के पद पर नियुक्त किया है.

By Prashant Tiwari | December 24, 2024 9:45 PM
an image

Bihar Governor: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार देर शाम केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार के नए राज्यपाल के पद पर नियुक्त किया. खान 2019 से 2024 तक केरल के राज्यपाल के पद पर काम कर चुके हैं. वहीं, बिहार के वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति मूर्मू ने देश के कई राज्यों के राज्यपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है.

कौन हैं आरिफ मोहम्मद खान?

आरिफ मोहम्मद खान का जन्म 18 नवंबर 1951 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बी.ए. (ऑनर्स) (1972-73) और लखनऊ विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश से एलएलबी (1977) की डिग्री प्राप्त की. आरिफ मोहम्मद खान ने अपना राजनीतिक जीवन एक छात्र नेता के रूप में शुरू किया और 1972-73 के दौरान महासचिव और 1973-74 के दौरान अध्यक्ष के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ का नेतृत्व किया. वह 1977 में 26 साल की उम्र में सियाना निर्वाचन क्षेत्र, बुलंदशहर से उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य बने. वह चार बार लोकसभा सांसद (1980,1984,1989,1998)और एक बार उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य (1977) दो बार केन्द्रीय मन्त्री (राज्यमंत्री 1984-1986 तथा कैबिनेट मंत्री 1989-1991) भारत सरकार रह चुके हैं.

आरिफ मोहम्मद खान को मिली है Z+ सिक्‍योरिटी

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा बढ़ा दी. उनकी सुरक्षा की कैटेगरी बढ़ाकर ‘जेड प्लस’ कर दी गई है. उन्हें यह सुरक्षा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से मिल रही धमकियों के बाद दिया गया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जेड प्‍लस सिक्‍योरिटी का क्‍या मतलब होता है?

देश में Z+ सिक्‍योरिटी अव्‍वल मानी जाती है. यह सुरक्षा की सर्वोच्च श्रेणी है. Z+ सिक्‍योरिटी के तहत 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मी समेत 55 ट्रेंड जवान मिलते हैं. जिस किसी को यह सिक्‍योरिटी मिलती है, ये सभी कमांडो 24 घंटे उस व्यक्ति के चारों ओर पैनी नजर रखते हैं. सुरक्षा में तैनात हर कमांडो मार्शल आर्ट का स्पेशलिस्ट होता है. ये आधुनिक हथियारों से लैस होते हैं.

इसे भी पढ़ें: Sitamarhi: पुनौराधाम के विकास के लिए CM नीतीश ने खोला खजाना, 1 अरब रुपये से सजेगी मां जानकी की जन्मस्थली

Exit mobile version