22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर में हथियारों के 2100 लाइसेंस हो सकते हैं रद्द, डीएम ने दिये 15 तक सत्यापन कराने के निर्देश

जिले के 14 प्रखंड में सबसे ज्यादा जगदीशपुर, पीरो, उदवंतनगर और बड़हरा प्रखंड क्षेत्र में लाइसेंस का सत्यापन नहीं कराया गया. इस कारण इन प्रखंडों के सबसे ज्यादा लाइसेंस रद्द होंगे.

आरा. भोजपुर जिले में 2100 हथियारों के लाइसेंस रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है. पहले से निलंबित इन हथियारों का सत्यापन और जमा कराने का निर्देश शस्त्र दंडाधिकारी सह डीएम राजकुमार ने एक महीने पहले दिया था. डीएम के आदेश के एक माह से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी लाइसेंसधारियों द्वारा लाइसेंस सत्यापन नहीं कराया गया है. जिले के 14 प्रखंड में सबसे ज्यादा जगदीशपुर, पीरो, उदवंतनगर और बड़हरा प्रखंड क्षेत्र में लाइसेंस का सत्यापन नहीं कराया गया. इस कारण इन प्रखंडों के सबसे ज्यादा लाइसेंस रद्द होंगे.

लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी

जिला प्रशासन ने लाइसेंस धारियों की इस लापरवाही को गंभीरता से लिया है. शुक्रवार को डीएम ने सभी को एक सप्ताह का समय देते हुए 15 जुलाई तक सत्यापन कराने की अंतिम चेतावनी दी है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इसके बाद भी सत्यापन नहीं कराने पर सभी का लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी गयी है. इसे लेकर सत्यापन नहीं कराने वाले सभी लाइसेंस धारियों को एक बार फिर जिला शस्त्र शाखा के द्वारा नोटिस भेजा गया है.

जिला प्रशासन ने जारी किया नोटिस

जिला प्रशासन ने नोटिस में सभी लाइसेंस धारियों से पूछा है कि उन्होंने अब तक हथियारों का सत्यापन क्यों नहीं कराया गया है. नोटिस का जवाब देने के साथ लाइसेंस धारियों को अपने-अपने हथियारों को संबंधित थाने या दुकानों में जमा कर उसका रसीद जिला शस्त्र शाखा में जमा करने का निर्देश दिया गया है. इस बार लापरवाही करने वाले लाइसेंस धारियों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें