बिहार में बड़ी साजिश नाकाम: मुंगेर से पिस्टल व मैगजीन ला रहा तस्कर बेगूसराय में छापेमारी के दौरान धराया
बिहार के बेगूसराय में मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. बस में छापेमारी के बाद तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार, मुंगेर से हथियार लेकर तस्कर जा रहा था.
Bihar Crime News: बेगूसराय पिछले दिनों सिरियल फायरिंग कांड के बाद हाई अलर्ट जोन बन गया है. यह जिला इन दिनों हथियार तस्करों का सेफ जोन और सुगम यातायात का रास्ता बन गया है. यहां बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है. गुरुवार को भी एसटीएफ की टीम ने एक हथियार तस्कर को बड़ी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
बस में छापेमारी, हथियारों संग तस्कर धराया
गिरफ्तार तस्कर वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र स्थित सुबाही डीह गांव निवासी दिनेश राय का पुत्र दीपक कुमार है. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दीपक कुमार हथियार लेकर बेगूसराय के रास्ते जा रहा है. सूचना मिलते ही एसटीएफ के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-वन की टीम एक्टिव हुई और प्राप्त इनपुट के आधार पर बेगूसराय बस स्टैंड के समीप एक यात्री बस में छापेमारी की. इस दौरान दीपक कुमार को 7.65 एमएम की तीन पिस्टल व छह मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है.
नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस
गिरफ्तार दीपक के पास से एसटीएफ की टीम ने एक मोबाइल भी बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर से पुलिस के वरीय पदाधिकारी पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में जुटे हुए हैं. हालांकि, वह कहां से हथियार लेकर कहां पहुंचाने जा रहा था, इसका खुलासा नहीं हुआ है.
Also Read: Road Accident: बंगाल में सरकारी बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, बिहार के भागलपुर निवासी तीन की मौत
एसटीएफ ने इनपुट मिलने पर की छापेमारी
बता दें कि एसटीएफ को यह इनपुट मिला था कि अंतर जिला हथियार तस्कर मुंगेर से हथियार लेकर यात्री बस के माध्यम से हाजीपुर की ओर जा रहा है और इसी इनपुट के आधार पर टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है.
हथियार तस्करों का गढ़ बनता जा रहा बेगूसराय
चर्चा है कि दीपक मुंगेर से हथियार लेकर बराबर बेगूसराय के रास्ते हाजीपुर सहित विभिन्न जगहों पर जाकर अपने गिरोह के सदस्यों को उपलब्ध कराता है. जहां से कि इन हथियारों की बिक्री अपराधियों के पास की जाती है. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम को बेगूसराय में कई हथियार तस्करों का खुलासा करने में सफलता मिली है. जिसमें पिस्टल से लेकर कार्बाइन तक पकड़े जा चुके हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan