Bihar: लखीसराय में STF ने दशहरा मेले के दौरान दो हथियार तस्करों को दबोचा, पिस्टल व कारतूस बरामद

Bihar Crime News: बिहार के लखीसराय में दो हथियार तस्करों को पकड़ा गया. एसटीएफ ने जिन दो तस्करों को पकड़ा वो मुंगेर व झारखंड का रहने वाला है. जिसके पास से पिस्टल, कारतूस,मोबाइल व कैश बरामद किये गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 10:24 AM

Bihar Crime News: बिहार में एकतरफ जहां बुधवार को लोग दशहरा मेला का आनंद ले रहे थे वहीं दूसरी ओर दो हथियार तस्कर बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे. हथियार की डिलीवरी करने लखीसराय आए दो युवकों को एसटीएफ ने दबोच लिया और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये हथियार तस्करों में एक झारखंड का निवासी है तो दूसरा बिहार के मुंगेर का रहने वाला है.

लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास धराया

लखीसराय के टाउन थाना क्षेत्र के पास पुलिस ने बेहद नाटकीय ढंग से तस्करों को पकड़ा. मुंगेर के हथियार तस्कर को जब एसटीएफ ने दबोचा तो उसने कई अहम जानकारी दी. जिसके निशानदेही पर लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास एक अन्य तस्कर को पकड़ लिया गया. हथियार का खेप लेकर तस्कर लखीसराय आया था जिसकी डिलीवरी करनी थी.

जमशेदपुर व मुंगेर का तस्कर धराया

मिली जानकारी के अनुसार, हथियार का खेप लेकर तस्कर लखीसराय पहुंचे. मुंगेर निवासी तस्कर एक मंदिर के पास भीड़ में घूम रहा था. इसी दौरान सादे ड्रेस में एसटीएफ की टीम वहां पहुंच गयी जिसकी भनक तस्कर को नहीं लगी और पकड़ा गया. वहीं जब पूछताछ की गयी तो एक अन्य तस्कर की जानकारी मिली. गिरफ्तार तस्करों में एक जमशेदपुर, झारखंड का रहने वाला मोहम्मद औरंगजेब है जबकि दूसरा तस्कर मुंगेर का रहने वाला मोहम्मद अफरोज है.

Also Read: बिहार के नवादा में जदयू नेता के बेटों पर चाकू से जानलेवा हमला, गंभीर हालत में दोनों भाई पटना रेफर
पिस्टल व कारतूस भी बरामद

गिरफ्तार तस्कर के पास से चार देसी पिस्टल(7.65 एमएम), कई मैगजीन, कारतूस, दो मोबाइल व 4500 रुपये कैश बरामद किये गये हैं.दोनों तस्कर को थाना में रखा गया है जहां पूछताछ जारी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version