20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया के गुलेरबेद गांव में तोप का गोला गिरने के मामले में सेना का बड़ा दावा, विस्फोट के पीछे बताया ये कारण

भारतीय सेना ने गया के गुलेरबेद गांव में तोप का गोला गिरने का खंडन किया है. सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 08 मार्च 2023 को देउरी डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार फायरिंग नहीं की गई थी. वैसे इस त्रासदी के कारणों की जांच के लिए सेना ने हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही है.

पटना. भारतीय सेना ने गया के गुलेरबेद गांव में तोप का गोला गिरने का खंडन किया है. सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 08 मार्च 2023 को देउरी डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार फायरिंग नहीं की गई थी. वैसे इस त्रासदी के कारणों की जांच के लिए सेना ने हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही है. भारतीय सेना बाराचट्टी पुलिस स्टेशन, जिला गया, बिहार के अंतर्गत गुलेरबेद गांव के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गये. सेना ने घायल हुए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

नहीं की गई थी मोर्टार की कोई फायरिंग

सेना ने आरोप लगाया है कि इस घटना को मीडिया के कुछ वर्गों द्वारा गलत ढंग से इस घटना को प्रसारित / प्रकाशित किया है. उन खबरों में सेना द्वारा मोर्टार फायरिंग के कारण हुई दुर्घटना बताया जा रहा हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि 08 मार्च 2023 को देउरी डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार की कोई फायरिंग नहीं की गई थी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि सर्व सामान्य की सूचना के लिए यह स्पष्ट किया जाता है कि अधिसूचित फायरिंग रेंज पर स्थानीय नागरिक प्रशासन और पुलिस से फायरिंग से पहले दैनिक आधार पर सभी मंजूरी प्राप्त की जाती है. 8 मार्च को मोर्टार फायरिंग के लिए ऐसी कोई मंजूरी नहीं मांगी गयी थी.

स्क्रैप धातु निकालने के दौरान हो सकता है विस्फोट 

यह नोट किया गया है कि सोशल मीडिया के कुछ वर्ग जमीन में एक गोल आकार का छेद दिखा रहे हैं, जो इसे मोर्टार शेल के प्रभाव बिंदु के रूप में दिखा रहे हैं. प्रभाव पर मोर्टार शेल विस्फोट ऐसे निशान नहीं छोड़ते. सेना का कहना है कि यह एक मोर्टार ब्लाइंड शेल के अनधिकृत संग्रह का मामला हो सकता है, जो पहले की तारीख में निर्दिष्ट प्रभाव क्षेत्र में गिर गया होगा. या फिर 08 मार्च को स्क्रैप धातु निकालने के लिए इसे नष्ट करने का प्रयास किया गया होगा, जो कि विस्फोट एवं दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का कारण बना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें