मुजफ्फरपुर में आर्मी के जवान ने पत्नी और नवजात को जिंदा जलाया, दस वर्ष पहले हुई थी शादी
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अहियापुर थाने की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतका की पहचान सोनल प्रिया के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मुजफ्फरपुर. सेना के एक जवान ने गुरुवार को अपनी पत्नी और दूधमुंहे बच्चे को जिंदा जला दिया. पत्नी और बच्चे को जिंदा जलाने के बाद आरोपी जवान मौके से फरार हो गया है. बुरी तरह जल चुके मां-बेटे को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. वहां पत्नी और बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अहियापुर थाने की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतका की पहचान सोनल प्रिया के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
अवैध संबंध का आरोप
परिजनों का कहना है कि सोनल की 10 साल पहले हिमांशु से शादी हुई थी. उसके दो बच्चे है. एक 8 साल की बेटी और दूसरा दो माह का बेटा था. इस दौरान पिछले दो साल से सोनल के पति का शहर के सीतापट्टी में रहनेवाली एक महिला बैंक कर्मी से अफेयर चल रहा है. वो उससे शादी करना चाहता है. सोनल के मोहल्ले में ही रहनेवाले उसके भाई प्रकाश कुंज ने बताया कि मेरा बहनोई फौज में है और अभी छुट्टी में आया हुआ है. अचानक सोनल की बेटी उसके घर पहुंची पहुंची. वह डरी हुई थी. उसने प्रकाश को घटना की जानकारी दी. उसके बाद प्रकाश मौके पर पहुंचा तो देखा की पति, सास और एक लड़की घर पर है. सोनल जख्मी है. बच्चा भी जख्मी था. दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी.
पति-पत्नी के बीच होता रहता था झगड़ा
एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी विजय प्रसाद ने बताया कि सोनल प्रिया नाम की लड़की को उसके पति, सास और शिवानी नामक एक लड़की ने पेट्रोल या केरोसिन से आग लगाकर मार दिया है. सोनल के परिवारवालों के अनुसार सोनल के पति हिमांशु का शिवानी से अवैध संबंध है. शिवानी के कारण दोनों पति पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े भी होते थे. सोनल के पिता ने इसकी शिकायत सोनल के ससुर से भी की थी, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ था. सोनल के पति ने तलाक के कागजात भी बनवा लिए थे, लेकिन दो बच्चे होने के कारण सोनल तलाक नहीं दे रही थी.