19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल में मिड डे मील खाने से करीब 45 बच्चे हुए बीमार, 5 की हालत गंभीर

भीमपुर थाना क्षेत्र के छातापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय ठूठी में सोमवार को मिड डे मील खाने से करीब 45 छात्र बीमार हो गए. इनमें पांच बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी बच्चों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में एडमिट कराया गया है.

सुपौल. जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के छातापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय ठूठी में सोमवार को मिड डे मील खाने से करीब 45 छात्र बीमार हो गए. इनमें पांच बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी बच्चों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में एडमिट कराया गया है. वहां चिकित्सक की देख रेख में इलाज चल रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर स्कूल के छात्रों ने बताया कि खाने की सब्जी में गिरगिट मिला है, ऐसे मिड डे मील खाने से बच्चे बीमार हो गये.

अफरा-तफरी का माहौल

घटना के संबंध में बताया जाता है कि छातापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय ठूठी में मध्यान्ह भोजन खाने के बाद अचानक बच्चों की सेहत बिगड़ने लगी. इसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बीमार छात्रों की स्थिति देख स्कूल के शिक्षक और स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया. सूचना मिलते ही स्कूल के पास स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर भीमपुर थाने की पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने इस घटना की सूचना अधिकारी को भी दे दी है.

थाने के वाहन से बीमार बच्चों को भेजा गया अस्पताल

स्थानीय लोगों की सहयोग से भीमपुर थाने के वाहन से बीमार बच्चों को अस्पताल भेजा गया है. स्कूल के छात्रों ने बताया कि खाने की सब्जी में गिरगिट मिला. इससे बच्चे बीमार हुए हैं. अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 45 बच्चों को अस्पताल में एडमिट किया गया है, जिसमें पांच बच्चों की हालात गंभीर बतायी जा रही है. वहीं, मौके पर कई अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं.

बच्चे उल्टी करते घर पहुंचे

स्थानीय मीडिया को बच्चे के अभिभावक ने बताया कि बच्चे विद्यालय से उल्टी करते घर पहुंचे. जब पूछा गया कि क्या हुआ तो बच्चों ने बताया कि स्कूल के मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिरा हुआ था. इससे बहुत बच्चे बीमार हो गये. कुछ बच्चे को नजदीक के अस्पताल भेजा गया है और कुछ बच्चों का इलाज गांव में ही इलाज चल रहा है वहीं, नरपतगंज पीएचसी में तैनात डॉ. रज्जी अहमद ने बताया कि फूड पॉइजनिंग का केश है. 45 बच्चों को अस्पताल में एडमिट किया गया है, जिसमें से 5 बच्चो की हालात थोड़ा ज्यादा खराब है. सभी का इलाज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें