Loading election data...

आरा में तिलक समारोह में पूड़ी नहीं देने की मिली खौफनाक सजा, हलवाई को गरम तेल में डाला

आरा में तिलक समारोह में गरम पूड़ी नहीं देने हलवाई को काफी महंगा पड़ गया. पूड़ी न मिलने से नाराज व्यक्ति ने हलवाई पर गरम तेल की कढ़ाई उड़ेल दी. इससे हलवाई बूरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, अभी तक पुलिस के पास शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2022 9:19 PM

आरा में तिलक समारोह में गरम पूड़ी नहीं देने हलवाई को काफी महंगा पड़ गया. पूड़ी न मिलने से नाराज व्यक्ति ने हलवाई पर गरम तेल की कढ़ाई उड़ेल दी. इससे हलवाई बूरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि घायल हलवाई की काफी बुरी तरह से जल गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि मामले में अभी तक हलवाई या उसके परिवार के द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. फिर भी मामले में पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.

कहासुनी में बढ़ गयी बात

बताया जा रहा है कि मामला आरा के चांदी थाने के रुपचकिया गांव का है. यहां प्रभु यादव के बेटे छोटे यादव का मंगलवार को तिलक कार्यक्रम था. इसमें खाना बनाने की जिम्मेदारी हलवाई रामजी यादव को मिली. रामजी यादव ने बताया कि खाना बनाने की जिम्मेदारी मुझे मिली थी. इसमें खाना बनाने में सहयोग के लिए मेरा बेटा राजकुमार यादव भी गया. छोटे यादव के बड़े भाई उपेंद्र यादव का साला पूड़ी मांगने आया. राजकुमार ने कहा कि पूड़ी बाहर मिल जाएगी. इसको लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गयी. इससे नाराज होकर उपेंद्र के साले ने राजकुमार को गरम तेल से नहला दिया.

पुलिस से नहीं की गयी शिकायत

इस घटना के बाद कार्यक्रम में कोहराम मच गया. लोगों ने घायल राजकुमार को पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसे आरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. रामजी यादव ने घटना के लिए उपेंद्र यादव के साले को दोषी ठहराया है. इस मामले को लेकर चांदी थाना प्रभारी पूनम कुमारी के बताया कि पुलिस को अभी तक इस घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है. पीड़ित के तरफ यदि कोई आवेदन आता है, तो उसके आधार पर कानूनी करवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version