23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍‍Bihar: भोजपुर में ओवरलोड बालू लदे 100 वाहनों से वसूला गया तीन करोड़ जुर्माना, डीएम ने कही बड़ी बात…

बिहार के आरा में जनता से मिल रही लगातार शिकायत एवं अवैध बालू परिवहन की सूचना के बाद जिलाधिकारी राज कुमार एवं एसपी प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा चलाये गये. विशेष छापेमारी अभियान के तहत सौ से भी ज्यादा बालू ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त किया गया.

बिहार के आरा में जनता से मिल रही लगातार शिकायत एवं अवैध बालू परिवहन की सूचना के बाद जिलाधिकारी राज कुमार एवं एसपी प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान के तहत सौ से भी ज्यादा बालू ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त किया गया. डीएम-एसपी के नेतृत्व में एसडीएम लाल ज्योतिनाथ शहादेव, एएसपी, कोईलवर एवं चांदी थानाध्यक्ष के अलावे अधिकारियों ने कोईलवर के मनभावन चेक पोस्ट एवं कोईलवर क्षेत्र के तीन चार स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अचानक बालू तस्कर एवं ओवरलोडेड बालू से लदे ट्रकों के चालक इधर-उधर गाड़ी लेकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया.

Also Read: बिहार में 99 % महिलाएं शराबबंदी के साथ, 7 साल में 1.82 करोड़ लोगों ने छोड़ी शराब, देखें सर्वे की ताजा रिपोर्ट

डीएम बोले, जनहित में सभी उठाये जायेंगे कदम

जिलाधिकारी राज कुमार ने कोईलवर में बालू लदे वाहनों से जाम की समस्या पर बताया कि पटना जिले से अधिकतर अवैध बालू लोड वाहन सिक्स लेन पुल के रास्ते कोईलवर क्षेत्र में लाये जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद जनहित में विशेष अभियान चलाकर ओवरलोडेड वाहनों को पकड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाहरी जिला से कोईलवर में ओवरलोडेड ट्रकों की इंट्री न हो इसको लेकर इएसआइ एवं खनन निरीक्षकों की नियमित ड्यूटी लगायी जायेगी.

एसपी ने कहा, सौ से भी ज्यादा वाहनों को पकड़ा गया

इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि लगातार ओवरलोडेड ट्रकों के कारण आरा-कोईलवर मार्ग पर जाम लग जाता है, जिसमें कई बार एंबुलेंस भी फंस जाते है. यात्रियो की सूचना के बाद विशेष अभियान सुबह चलाया गया, जिसके बाद सौ से भी ज्यादा वाहनों को जब्त किया गया. इनमें से अधिकांश वाहनों से जुर्माना ऑन द स्पॉर्ट वसूला गया. उन्होंने बताया कि जुर्माने की रकम तीन करोड़ से ज्यादा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें