Bihar: आरा में प्रोफेसर दंपति का गला रेतने दिन में ही घर में घुसे थे अपराधी, टेबल पर परोसा था खाना, फिर…
Bihar Crime News: आरा में प्रोफेसर दंपति हत्याकांड से सनसनी फैली हुई है. दोनों की हत्या करने के लिए दिन में ही अपराधी फ्लैट में घुस गए थे. हत्या की जानकारी लोगों को रात में लगी. वहीं फ्लैट के अंदर की कुछ चीजें पुलिस जांच में मददगार साबित हो सकती है.
Bihar Crime News: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के कतिरा मोड़ के पास वीर कुंवर सिंह नगर में सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने रिटायर्ड प्रोफेसर महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शिंयों के अनुसार घटना सोमवार के दिन की ही है, लेकिन इसकी जानकारी रात करीब 10.30 बजे के बाद लोगों को मिली.
किसने किया होगा कत्ल?
जैसे ही हत्या की खबर फैली, पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. रात में जब पुलिस उनके घर पहुंची, तो महेंद्र सिंह का शव ड्राइंग हॉल में और उनकी पत्नी का शव बेड रूम में पड़ा था. सूत्रों ने बताया कि शवों को देखने से यह प्रतीत होता है कि किसी पहचान के लोगों ने उनका दरवाजा खटखटाया होगा, जैसे ही महेंद्र सिंह ने दरवाजा खोला, अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. महेंद्र सिंह के पीठ और गले पर जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है
बेटी ने फोन किया तो हुआ शक…
आवास में महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा सिंह ही रहते थे. उनकी तीन बेटियों की शादी पहले ही चुकी है. सोमवार को पूना में रहने वाली उनकी बड़ी बेटी स्वीटी ने दोपहर में घर में फोन किया. कई बार फोन करने पर जब रिसीव नहीं हुआ तो स्वीटी ने देर रात पड़ोस में रहने वाले अपने परिचित को फोन लगाया और कहा कि वे घर जा कर देखें कि सब कुछ ठीक है कि नहीं.
Also Read: पटना में भी अब डबल डेकर क्रूज की सवारी का मजा, मात्र इतने रुपए में गंगा की सैर का ले सकेंगे आनंद…
अंदर पड़ा था दोनों का शव
उनके परिचित जैसे महेंद्र सिंह के घर पहुंचे तो देखा की मेन गेट खुला हुआ है. हॉल में महेंद्र सिंह की बॉडी पड़ी है और वहां खून के थक्के जमे हुए हैं. महेंद्र सिंह जगजीवन सिंह कॉलेज और जैन कॉलेज में प्रोफेसर रह चुके हैं. इसके बाद वे पीजी हेड और डीएसडब्ल्यू भी रह चुके हैं. वे लगातार 12 वर्षों तक सिंडिकेट के सदस्य रहे. महेंद्र सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह भी महंत महादेवानंद महिला कॉलेज की प्रोफेसर रह चुकी हैं.
महेंद्र सिंह काराकाट विधानसभा से से लड़ चुके हैं चुनाव
शिक्षण के साथ महेंद्र सिंह राजनीति में भी सक्रिय थे. वे भाजपा के बड़े नेता थे और काराकट से विधान सभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या या तो लूटपाट के दौरान की गयी है या संपत्ति विवाद भी इसका कारण हो सकता है.
घटना के वक्त प्रोफेसर के शरीर पर था सिर्फ लोवर
इससे मालूम पड़ता है कि घटना के वक्त महेंद्र सिंह ने हमलावरों का विरोध भी किया होगा. घटना के वक्त महेंद्र सिंह ने सिर्फ लोवर पहन रखा रखा था, शरीर के ऊपरी भाग पर कोई कपड़े नहीं थे. वहीं, उनकी पत्नी की लाश बेडरूम में पड़ी थी. घर के अंदर खाना टेबुल पर परोसा हुआ था. पहली नजर में लगता है कि घर के अंदर आनेवाले अपराधी प्रोफेसर के जान-पहचान के थे.
Posted By: Thakur Shaktilochan