बिहार: आरा में अपने ही दोस्त के साथ मजाक करना पड़ा भारी, दो दिन बाद छाती में सटाकर मारी गोली

बिहार के आरा में सहार थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास एक 22 वर्षीय युवक को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी. युवक नाश्ता करने जा रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2023 7:54 PM

बिहार के आरा में सहार थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास एक 22 वर्षीय युवक को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी. युवक नाश्ता करने जा रहा था. युवक की पहचान प्रिंस कुमार के रुप में हुई है. वो कौरनडिहरी गांव का रहने वाला है. गोली मारने का आरोप दोस्त पर लगा है. कंधे के ऊपर गर्दन एवं छाती में गोली लगने के बाद युवक गिर पड़ा. इसके बाद घटना को अंजाम देने वाले बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले. इधर जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सहार रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि, परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल लेकर गये. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर घटना से नाराज परिजन एवं ग्रामीणों ने सहार बस स्टैंड के समीप सड़क जाम कर दिया.

दोस्त को पकौड़ी कहकर चिढ़ाता था प्रिंस

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कौरनडीहरी गांव में प्रिंस कुमार का एक युवक को पकौड़ी कहने के बाद झगड़ा हो गया. दोनों तरफ से मारपीट होने के बाद गुस्साए युवक ने प्रिंस को दो दिन बाद गोली मार देने की धमकी दी थी. शनिवार को प्रिंस अपने दोस्त के साथ सहार बस स्टैंड के समीप सैलून में बाल बनवाने के लिए गया हुआ था.इसी दौरान वह आरोपित युवक वहां अपने साथियों के साथ पहुंचा. इसके बाद झगड़ा करने के बाद उसे गोली मार दी. इस घटना को लेकर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है. उसका इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन के बाद गोली निकाल दी गई है. मगर, हालत क्रिटिकल है.

एसपी बोले दोस्त ने दोस्त को मारी गोली

सहार थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास में आज दोपहर में प्रिंस नामक युवक को उसके दोस्त निशांत ने गोली मार दी. बताया जा रहा है कि आपस में कुछ छोटे-मोटे विवाद को लेकर चिढ़ाने की घटना को लेकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार दी है. अलग ही घटना की सच्चाई क्या है. इसका पता लगाया जा रहा है गोली कंधे और सीने के बीच में लगी है. अभी इलाज चल रहा है कुछ देर में वास्तविक स्थिति बतायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version